Coronavirus Updates: दिल्ली में गुरुवार को करीब 9500 लोगों को लगाया गया वैक्सीन

Coronavirus India Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (गुरुवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,07,90,183 हो गई है.

Coronavirus Updates:  दिल्ली में गुरुवार को करीब 9500 लोगों को लगाया गया वैक्सीन

प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत (Coronavirus India Report) में हर रोज COVID-19 के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन पहले के मुकाबले इनकी रफ्तार जरूर कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,07,90,183 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 12,899 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 107 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई और 17,824 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1,04,80,455 मरीज ठीक हो चुके हैं. केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को उन आरोपों को “पूर्ण रूप से आधारहीन” करार दिया कि सरकार ने यह कहने में जल्दबाजी दिखाई कि 19 स्वास्थ्य कर्मियों की मौत का कारण कोविड-19 का टीका नहीं है. सरकार ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिससे यह पता चल सके कि टीके के कारण उक्त स्वास्थ्य कर्मियों की मौत हुई.

Here are the Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:

Feb 05, 2021 06:08 (IST)
दिल्ली में गुरुवार को करीब 9500 लोगों को लगाया गया वैक्सीन
दिल्ली में बृहस्पतिवार को करीब 9500 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया जो कुल लक्षित संख्या का करीब 51 फीसदी है. देश व दिल्ली में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. राष्ट्रीय राजधानी में शुरू में टीकाकरण की रफ्तार सुस्त थी लेकिन बीते कुछ दिनों में इसने रफ्तार पकड़ी है.