
नाव्या नवेली ने अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर शेयर किया खास पोस्ट
खास बातें
- नव्या नवेली ने मामा अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर लिखा खास पोस्ट
- नव्या नवेली का इंस्टाग्राम पोस्ट हुआ वायरल
- नव्या नवेली ने अभिषेक बच्चन के साथ शेयर की क्यूट सी फोटो
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) आज अपना 45वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर फैमिली फ्रेड्स, फैन सभी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई संदेश भेज रहे हैं. जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को उनकी भांजी और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नावेली नंदा ने भी अपने मामा के बर्थडे पर खास अंदाज में विश किया है. नव्या ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने मामा के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर कई दिलचस्प बातें शेयर की.
यह भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन की नातिन को ट्रोल ने कहा- तुम्हें नौकरी की जरूरत है, नव्या नवेली नंदा ने यूं दिया जवाब...
अमिताभ बच्चन की नाती नव्या ने शेयर की photos, रयूमर्ड बॉयफ्रेंड के लिए लिखा- मेरा पर्सनल फोटोग्राफर...
Kapil Sharma ने अभिषेक से ऐश्वर्या को शो पर लाने की कही बात, मिला ऐसा जवाब हो गई सिट्टी पिट्टी गुम- देखें Video
नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) लिखती हैं कि जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे बेस्टफ्रेंड. NYC की रातों और चेल्सी खेलों के लिए. पूरे परिवार में आप मेरे सबसे पसंदीदा सदस्य हैं ????. माई पार्टनर इन ऑल क्राइम . नव्या की इस पोस्ट पर सिकंदर खेर जोकि अभिषेक बच्चन के खास दोस्त हैं उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा- इसी बात पर "टोट्स" आपके सबसे खास सदस्य के लिए.
बता दें कि नव्या नवेली नंदा Navya Naveli Nanda) श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी हैं. नव्या ने इंग्लैंड के सेवन ऑक्स स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है. साथ ही उन्होंने अपनी हायर स्टडीज न्यूयॉर्क की फोरडम यूनिवर्सिटी से की है. उनकी ग्रेजुएशन की तस्वीरें भी खूब सुर्खियों में रही थीं. नव्या नंदा बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टारकिड्स में से एक है और वह लगातार खबरों में बनी रहती हैं. नव्या नंदा 'आरा हेल्थ' नाम से एक ऑनलाइन हेल्थकेयर पोर्टल भी चलाती हैं.