
ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) के ट्वीट को प्रकाश राज (Prakash Raj) ने किया रिट्वीट
सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने किसान आंदोलन को समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया था. अब इसी ट्वीट को लेकर दिल्ली पुलिस ने सोशल एक्टिविस्ट के खिलाफ केस दर्ज किया है, इसमें आपराधिक साजिश और समूहों में दुश्मनी फैलाने का आरोप लगाया गया है. हालांकि केस दर्ज होने के कुछ ही देर बार ग्रेटा ने फिर से ट्वीट किया और लिखा, 'मैं अब भी किसानों के समर्थन में खड़ी हूं और नफरत, धमकी या मानवाधिकारों का उल्लंघन इसे नहीं बदल सकता.' ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ट्वीट किया है और उन्होंने भी किसानों को समर्थन की अपनी बात दोहराई है.
यह भी पढ़ें
मिया खलीफा ने अपने खिलाफ हुए प्रदर्शन पर दिया जवाब, बोलीं- अभी भी किसानों के साथ खड़ी हूं और...
भारतीय हस्तियों ने विदेशी हस्तियों के ट्वीट्स को बताया दुष्प्रचार तो जयंत चौधरी बोले- 'अपना दिमाग गिरवी रखकर....'
ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट पर FIR को लेकर ओवैसी ने दिल्ली पुलिस पर कसा तंज - क्या अगला केस सैंटा क्लॉज़ के खिलाफ होगा?
I will continue to #StandWithFarmers#FarmersProtesthttps://t.co/IaNooppQmp
— Prakash Raj (@prakashraaj) February 4, 2021
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं भी किसानों को अपना समर्थन देना जारी रखूंगा.' इस तरह उनका ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है और इस पर रिएक्शन भी आ रहे हैं.
We stand in solidarity with the #FarmersProtest in India.
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) February 2, 2021
https://t.co/tqvR0oHgo0
बता दें कि ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने अपने पहले ट्वीट में लिखआ था कि हम भारत में चल रहे किसान आंदोलन के साथ एकजुटता से खड़े हैं. इस ट्वीट पर जमकर हंगामा हुआ था. यही नहीं, अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना और एक्ट्रेस मिया खलीफा ने भी किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किए थे. जिसके भारतीय हस्तियों ने इनके ट्वीट को प्रोपेगैंडा बताया था.