बागपत से BJP सांसद बोले- बिना किसान के न जिंदगी है, न स्वास्थ्य और न सुरक्षा

बागपत से BJP सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने ट्वीट किया, 'बिना किसान के न जिंदगी है, न स्वास्थ्य और न ही सुरक्षा. हमारा किसान अन्नदाता है, ऊर्जादाता है और देश की प्रगति का विधाता भी.'

बागपत से BJP सांसद बोले- बिना किसान के न जिंदगी है, न स्वास्थ्य और न सुरक्षा

किसान दो महीने से ज्यादा वक्त से आंदोलन कर रहे हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • बागपत से सांसद हैं सत्यपाल सिंह
  • दूसरी बार चुने गए हैं सांसद
  • मोदी सरकार में मंत्री रह चुके हैं सिंह
नई दिल्ली:

किसान आंदोलन (Farmers Protest) का आज 72वां दिन है. नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ पंजाब समेत कई राज्यों के किसान दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border Protest) पर धरना दे रहे हैं. विपक्षी दलों के नेता किसानों के साथ नजर आ रहे हैं. वे भी केंद्र सरकार से कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. बागपत से बीजेपी सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह (Dr Satya Pal Singh) ने अब से कुछ देर पहले एक ट्वीट किया और किसानों को देश की प्रगति का विधाता बताया.

डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने ट्वीट किया, 'बिना किसान के न जिंदगी है, न स्वास्थ्य और न ही सुरक्षा. हमारा किसान अन्नदाता है, ऊर्जादाता है और देश की प्रगति का विधाता भी.' डॉक्टर सिंह नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

Newsbeep

कृषि कानूनों के मुद्दे पर NDA से अलग होने वाले लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने आज (शुक्रवार) कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narnedra Singh Tomar) के राज्यसभा में दिए बयान पर कहा, 'हम भी यह साफ कर देना चाहते हैं कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती. आज राजस्थान में 33 जिलों पर ट्रैक्टर प्रदर्शन चल रहा है और कल हम चक्का जाम करेंगे.' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : किसान और सरकार आमने-सामने