
Bigg Boss 14: जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) को आया अभिनव शुक्ला पर गुस्सा
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) अपने फिनाले के बेहद करीब आ चुका है. और शो में हर दिन काफी कुछ मजेदार हो रहा है. अब फिनाले से पहले जैस्मीन भसीन के एक बयान ने सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा दिया है. हाल ही में जैस्मीन भसीन ने अभिनव शुक्ला को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अभिनव पर मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है वहीं अली गोनी पर मुझे बेहद गर्व है. आपको बता दें कि जैस्मीन बिग बॉस हाउस में ऐसी कंटेस्टेंट थी जो अली गोनी के बाद 'बिग बॉस" के घर में किसी की तारीफ करती थी, तो वह अभिनव शुक्ला थे. एक्ट्रेस मे नामांकन के दौरान न सिर्फ उसे बचाया, बल्कि अगर उसके खिलाफ कुछ भी कहा तो वह अली और राहुल वैद्य से लड़ती भी थी. लेकिन एक्ट्रेस अपने बीएफएफ पर हाल की टिप्पणी से नाराज है,
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 14: अर्शी खान के कमेंट पर देवोलीना भट्टाचार्जी को आया गुस्सा, खाना फेंका और घर की प्लेट्स तोड़ीं
Bigg Boss 14 में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का जीना हुआ मुहाल, कभी सलमान तो कभी कंटेस्टेंट बना रहे टारगेट
Bigg Boss 14: राखी ने अभिनव को कहे गलत शब्द तो भड़कीं रुबिना दिलैक, एक्ट्रेस पर फेंका बाल्टी भरकर पानी
जैस्मीन भसीन ने कहा कि "अभिनव ने अली को लेकर जिस तरीके की भद्दे कमेंट किये है मैं उससे काफी परेशान हूं, वह हमेशा अली को पीछे करना चाहते हैं. यह गलत है कि अभिनव ने अली को भैंस कहा. मैं समझती हूं कि अली ने उसे 'जामुरा' भी कहा था, लेकिन इस शब्द का इस्तेमाल शो में पहले भी हो चुका है. "सिर्फ इसलिए कि अली एक लंबा चौड़ा आदमी है, इसका मतलब यह नहीं है कि वह उसे 'भैंस' कहे.
अभिनव बेसक जानते हैं कि अली एक मजबूत खिलाड़ी है और इसीलिए उसने उनके बारे में ऐसी भद्दी बात कही और मैं अभिनव से बहुत परेशान हूं. आप किसी की उपस्थिति का मज़ाक कैसे उड़ा सकते हैं? अली का व्यक्तित्व बहुत एट्रेक्टिव है. साथ ही एक्ट्रेस ने अली की तारीफ करते हुए कहा कि भगवान का शुक्र है की अली बहुत अच्छा खेल रहे हैं और उन्होंने अपने गुस्से पर भी काबू रखा हुआ रहा.