योग और योग के आसान सभी के जीवन में एक अलग बदलाव लाते हैं, जंहा शारिरिक के साथ साथ मानसिक बदलाव भी होते हैं और उसी उर्जा से लोग अपने काम को बेहतरीन तरीके से पूरा करते नजर आते हैं। ऐसे में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपने योगा के प्रति लव को शेयर करते दिखे हैं और अलग-अलग योगासन के जरिए खुद में होनेवाले बदलाव को बताते हैं। आज ऐसे ही योगासन करती हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर दिखी।
श्रद्धा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर योग करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की और साथ ही योग के आसान की जानकारी देते हुए , योग का शरीर में होनेवाले बदलाव की जानकारी दी। श्रद्धा ने शून्यासन करती हुई अपनी एक तस्वीर को शेयर किया। जंहा वह योगा मेट पर रोलर के ऊपर शून्यासन करती दिखी।
इस तस्वीर को शेयर कर श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा,’अब हेल्थ और ऊर्जा पर ध्यान देना मेरे जिंदगी का एक बेहतरीन हिस्सा बन गया है। यह मुझे बैलेंस करने, शारिरिक और मानसिक तनाव को दूर करने के साथ-साथ , जीवन के शून्य अवस्था को बताता है..शून्य यानी कि ज़ीरो जो मेरे लिए एक स्प्रिचुअल अचीवमेंट हैं!! जिससे हम सकारात्मक ऊर्जा और शक्ति को महसूस करते हैं.. इस अवस्था में सभी चेहरे हंसते हैं..और यही हैं शून्य की ताकत’।
कुछ इस तरह के कैप्शन के साथ श्रद्धा ने अपने योगासन की जानकारी दी। बता दें कि, श्रद्धा ट्रायोलॉजी फिल्म ‘नागिन’ में इच्छाधारी नागिन बनती जल्द नजर आएंगी। जिसे विशाल फुरिया डायरेक्ट कर रहे हैं और निखिल द्विवेदी प्रोड्यूस कर रहें हैं। यह एक लव स्टोरी फिल्म होगी। बॉलीवुड फिल्मों में अबतक नागिन का किरदार रीना रॉय, रेखा और श्रीदेवी जैसी अभिनेत्रियों ने बेहतरीन तरीके से निभाया है। और एक ट्रेंड की शुरुआत की थी, जिसे अब टेलीविजन सिरीयल्स में भी देखा जाता है।
नागिन इस फिल्म को वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स के साथ शूट किया जाएगा। वहीं स्पेशल इफेक्ट्स के साथ आखिरी बार श्रद्धा राज और डीके की हिट हाॅरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ में काम कर चुकी हैं। डायरेक्टर विशाल फुरिया 2017 की मराठी हॉरर फिल्म ‘लपाचप्पी’ के लिए बखूबी जाने जाते हैं। वह इसी मराठी फिल्म का हिंदी रिमेक भी बना रहे जिसका टाइटल हैं ‘छोरी’! और नुसरत भरूचा मुख्य किरदार निभा रही हैं। फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: