"किसान आंदोलन पर अमेरिका के बयान को समग्रता से देखें" : भारत ने दी प्रतिक्रिया

विदेश मंत्रालय ने कहा, "हमें ऐसे बयानों को पूरी समग्रता से देखना होगा. अमेरिका ने कृषि सुधारों को लेकर भारत द्वारा उठाए गए कदमों को स्वीकार किया है. भारत और अमेरिका दोनों प्रगतिशील लोकतंत्र हैं."

Farmers Protest को लेकर कई अंतरराष्ट्रीय सेलेब्रिटी ने किया है ट्वीट

नई दिल्ली:

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसने किसान आंदोलन (Farmers Protest)  पर अमेरिका के बयान का संज्ञान लिया है. अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना और अन्य सेलेब्रिटी के ट्वीट पर उठे विवाद के बीच यह बयान आया है. पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग ने भी किसान आंदोलन के समर्थन में बयान दिया था.

विदेश मंत्रालय ने कहा, "हमें ऐसे बयानों को पूरी समग्रता से देखना होगा. अमेरिका ने कृषि सुधारों को लेकर भारत द्वारा उठाए गए कदमों को स्वीकार किया है. भारत और अमेरिका दोनों प्रगतिशील लोकतंत्र हैं." विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने रिहाना और कई अमेरिकी नेताओं के बयानों पर यह प्रतिक्रिया दी. सरकार खुद इस मुद्दे पर मुखर रही है. विदेश मंत्री और कुछ अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने भी अपनी बात रखी है.

Newsbeep

इससे पहले कांग्रेस नेता  पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने विदेश मंत्रालय के उस बयान को सच्चाई का उपहास करार दिया है, जिसमें कहा गया था कि कृषि कानूनों को संसद में पूरी बहस के बाद पारित किया गया था.विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने कहा था कि संसद ने पूरी बहस औऱ चर्चा के बाद इन सुधारवादी कृषि कानूों को पारित किया था.

दिल्ली में जान गंवाने वाले नवरीत के दादा बोले, जांच से सामने आएगा सच

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com