/ / मैं हमेशा से ही बाइक चलाना सीखना चाहती थी: करिश्मा तन्ना

मैं हमेशा से ही बाइक चलाना सीखना चाहती थी: करिश्मा तन्ना

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, और अपने फैंस को अपने से जुड़ी हर अपडेट देती रहती है। अब करिश्मा ने अपने फैंस के साथ अपने बारे में एक बहुत ही दिलचस्प खबर शेयर की है। दरअसल करिश्मा ने बताया कि उन्होंने बाईक चलाना सीख लिया है।

करिश्मा ने कहा कि वे हमेशा से ही बाईक चलाना सीखना चाहती थी, और आखिरकार उन्होंने यह सीख ही लिया। करिश्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बाईक पर बैठकर और उसे चलाते हुए कई तस्वीरें और वीडियों शेयर किए हैं।

इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मेरा “टू डू लिस्ट” में एक बड़ा वाला टिक। मैं हमेशा से ही बाईक चलाना सीखना चाहती थी। और आखिरकार मैने यह भी कर लिया।” उन्होंने बाईक सीखाने के लिए सुमित पॉल का धन्यवाद भी किया है।

करिश्मा द्वारा शेयर किए गए फोटो की बात करें तो उसमें बाईक पर बैठकर करिश्मा एकदम स्वैग वाला पोज दे रहीं हैं, और वीडियों में करिश्मा बाईक चलाते हुए नजर आ रहीं हैं। बाईक चलाते हुए करिश्मा को देखकर उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहें हैं।

आपको बता दें कि करिश्मा एक्टिंग में तो माहिर है ही और साथ ही वो अपनी बोल्ड तस्वीरों के जरिए भी चर्चा में बनी रहतीं है। करिश्मा अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान देती है, और उनके फैंस उनसे इंस्पायर्ड भी होते हैं।

फिलहाल करिश्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अभी हाल ही में म्यूजिक वीडियो “कतरा” में नजर आयीं थी। जिसे खूब पसंद किया गया था। और अब वे जल्द ही जी5 की अपकमिंग वेब सीरीज “लाहौर कांफिडेंशियल” में नजर आएंगी, जिसका प्रीमियर कल होगा।

यह भी पढ़ें:

जब संता ने अपनी नौकरानी से कहा – तुम तो मेरी बीवी से भी सुंदर हो