दिल्ली: मंडी हाउस पर सिटिजन मार्च निकालने की तैयारी, बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली के मंडी हाउस पर कृषि कानूनों के समर्थन को लेकर सिटिजन मार्च निकालने की तैयारी की जा रही है.

दिल्ली: मंडी हाउस पर सिटिजन मार्च निकालने की तैयारी, बढ़ाई गई सुरक्षा

विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस समझा रही है

नई दिल्ली:

दिल्ली के मंडी हाउस पर कृषि कानूनों के समर्थन को लेकर सिटिजन मार्च निकालने की तैयारी की जा रही है. किसानों की इस तैयारी को देखते हुए मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन समेत आस पास के इलाकों की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. दिल्ली पुलिस के साथ-साथ वहां पैरा मिलिट्री के जवानों को भारी संख्या में तैनात किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिसकर्मियों द्वारा समझाया जा रहा है. दरअसल पुलिस का कहना है कि इस प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली गई थी इसलिए प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है. 

पिछले दिनों गणतंत्र दिवस के दिन किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली में जमकर हिंसा हुई थी. जिसमें कई पुलिस वाले व किसान घायल हुए थे. उसके बाद से पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विभिन्न इलाकों में धारा 144 लागू की गई है. दिल्ली के मंडी हाउस में जब विरोध प्रदर्शन करने के लिए लोग उतरे तो सुरक्षा बल के लोग उन्हें धारा 144 की जानकारी देते हुए नजर आए. वहीं दूसरी तरफ मेट्रो स्टेशन व उसके आस पास के इलाकों में महिला सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जा रही है. 

Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com