Kisan Andolan Live Updates: राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित, महापंचाय़त पहुंचे राकेश टिकैत

Farmers' Protest Update: तीन नए कृषि कानून (Farm Law 2020) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmer Protest) आज 70वें दिन में प्रवेश कर चुका है.

Kisan Andolan Live Updates: राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित, महापंचाय़त पहुंचे राकेश टिकैत

किसान आंदोलन Live: अपनी मांगों के साथ डटे हुए हैं किसान

Farmer Protest Live UPDATE: तीन नए कृषि कानून (Farm Law 2020) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmer Protest) आज 70वें दिन में प्रवेश कर चुका है. दिल्ली की सभी सीमाओं (Delhi Border) पर जहां किसान अपनी मांगों के साथ डटे हुए हैं तो वहीं सीमा की दूसरी ओर सीमेंट के बैरिकेड, नुकीले कील और तार बिछाए गए हैं. भारी संख्या पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है. बुधवार को राज्यसभा में कृषि कानून और किसान आंदोलन को लेकर जमकर बहस हुई. विपक्ष के नेता गुलाब नबी आजाद ने सरकार से इस कानून को वापस लेने की अपील की. वहीं सपा सांदस रामगोपाल यादव ने किसानों की बात नहीं सुने जाने पर नाराजगी जाहिर की है.  वहीं दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत आज हरियाणा के जींद जिले में किसानों की महापंचायत में शामिल होने पहुंचे. महापंचायत में भारी संख्या में किसान पहुंचे हैं.  

Farmer Protest Live UPDATE in Hindi:

Feb 03, 2021 14:14 (IST)
राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित हुई
Feb 03, 2021 14:05 (IST)
महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत
Feb 03, 2021 13:06 (IST)
Feb 03, 2021 13:05 (IST)
हरियाणा: जींद ज़िले में महापंचायत जारी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत महापंचायत में हिस्सा लेंगे.
Feb 03, 2021 11:47 (IST)
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा... 

मैं प्रधानमंत्री से निवेदन करता हूं कि तीनों नए कानून वापस लिए जाएं. अंग्रेजों ने भी ब्रिटिश इंडिया में एक बार नए कृषि कानून वापस लिए थे. मैं पीएम से यह भी निवेदन करुंगा कि जो लोग 26 जनवरी से लापता हैं उनकी जांच के लिए कमेटी गठित हो. हम 26 जनवरी को हुई हिंसा की निंदा करते हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. 
Feb 03, 2021 11:18 (IST)
किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा की गई है
Feb 03, 2021 11:04 (IST)
Feb 03, 2021 10:50 (IST)
राज्यसभा में सांसद विजय पाल सिंह तोमर

उत्तर प्रदेश से बीजेपी के सांसद विजय पाल सिंह तोमर ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि नए कृषि कानूनों से छोटे और सीमांत किसानों को ज्यादा फायदा होगा. आज कृषि से इनकम बढ़ाने के लिए वैल्यू एडिशन बहुत जरूरी है और नए कृषि क़ानून इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज देश में 86 फ़ीसदी लघु और सीमांत किसान है और 23 फ़ीसदी किसानों के पास 1.50 Gazh से भी कम जमीन है. सरकार का फोकस है एग्री बिजनेस को बढ़ाना. यह महत्वपूर्ण है कि लघु और सीमांत किसानों के पास जो सीमित जमीन है उसकी प्रोडक्टिविटी बढ़ाई जाए. 
Feb 03, 2021 10:03 (IST)
राज्यसभा में दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में राजनीतिज्ञों, पत्रकारों पर राजद्रोह के मुकदमे दर्ज होने पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि देश में राजनीतिज्ञों, पत्रकारों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामले दर्ज हो रहे हैं. राजदीप सरदेसाई, शशि थरूर, विनोद पांडे और मनदीप पूनिया पर एक से ज्यादा जगहों पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. बकौल दिग्विजय सिंह, मैं मांग करता हूं कि यह मामले वापस लिए जाएं. यह एक षड्यंत्र है. 
Feb 03, 2021 09:51 (IST)
राज्य सभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा होगी

राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा होगी. सरकार और विपक्ष में सहमति बनी. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान ही होगी चर्चा. इसके लिए साढ़े चौदह घंटे का समय रखा गया है. राज्य सभा में तीन दिनों तक प्रश्न काल नहीं होगा. आज ज़ीरो आवर होगा, लेकिन कल परसों नहीं होगा. 
Feb 03, 2021 09:47 (IST)
संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन डी गुप्ता को दिन भर के लिए निलंबित

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही को बाधित करने पर आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन डी गुप्ता को दिन भर के लिए निलंबित किया, बैठक करीब पांच मिनट के लिए स्थगित. 

Feb 03, 2021 09:13 (IST)
राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस

कांग्रेस सांसद राजीव सातव ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया. 

Feb 03, 2021 08:22 (IST)
किसानों की महापंचायत में शामिल होंगे राकेश टिकैत

BKU के नेता राकेश टिकैत केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के समर्थन में आज हरियाणा के जींद जिले में किसानों की महापंचायत में शामिल होंगे. सर्वजातीय कंडेला खाप के प्रमुख टेकराम कंडेला ने बताया कि कार्यक्रम के लिए जींद के कंडेला गांव में पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. 
Feb 03, 2021 08:21 (IST)
हरियाणा में आज शाम तक इंटरनेट सेवा पर रोक

हरियाणा सरकार ने सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर लगी रोक को आज शाम पांच बजे तक बढ़ा दिया. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. हरियाणा सरकार ने कैथल, पानीपत, जींद, रोहतक, चरखी दादरी, सोनीपत और झज्जर में मोबाइल इंटरनेट (2जी/3 जी/ 4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस) तथा मोबाइल नेटवर्क पर उपलब्ध डोंगल सेवा पर आज शाम पांच बजे तक रोक लगा रखी है.