/ / घर पर ही अपने सफेद बाल को करें काला

घर पर ही अपने सफेद बाल को करें काला

आजकल सफ़ेद बालों की समस्या आम हैं। इस के पीछे प्रदूषण भी सबसे बडा कारण हैं। लेकिन आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर बालों को सफ़ेद होने से रोक सकते हैं.

एलोवेरा से न केवल बालों का झड़ना बंद हो जाता है बल्कि सफेद बालों में भी कमी आ जाती है। बाजार से एलोवेरा लाकर उसकी हरी स्किन छील लें। अंदर सिर्फ एलोवेरा जेल ही है। उसे लगाए।

काली मिर्च आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद है। काली मिर्च को पानी में मिलाकर गर्म करने के लिए रख दें और फिर नहाने के पानी में इसको डाल दें। इससे आपके बालों को मजबूती भी मिल जाएगी और सफेद बालों की रोकथाम भी मिल जाएगी।

आंवला बालों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। इसके नियमित प्रयोग से कम उम्र में सफेद बाल की समस्या से निजात पा सकते हैं। आप इसे मेहंदी और रीठा में मिलाकर इसका प्रयोग कर सकते हैं। इसका सेवन भी लाभ देता है।

प्याज का रस आपके सफेद बालों के लिए फायदेमंद है और साथ ही इससे बालों में चमक भी आ जाती है।