/ / रिलीज हुआ “द गर्ल ऑन द ट्रेन” का ट्रेलर

रिलीज हुआ “द गर्ल ऑन द ट्रेन” का ट्रेलर

परिणीति चोपड़ा की फिल्म “द गर्ल ऑन द ट्रेन” की रिलीज़ डेट देश में फैले महामारी के कारण पोस्टपोन कर दी गईं थी, लेकिन अब यह 26 फरवरी को डिजिटल प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। मेकर्स ने आज फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया है, जो मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर है।

खास बात तो यह है कि इस फिल्म से परिणीति अपना डिजिटल डेब्यू भी कर रहीं हैं। और साथ ही इस फिल्म में दर्शकों को परिणीति का अबतक का सबसे अलग किरदार देखने को मिलने वाला है। फिल्म के ट्रेलर को परिणीति ने अपने सोशल मीडिया पर जारी किया है।

इस फिल्म में परिणीति के अलावा अदिति राव हैदरी, कीर्ति कुल्हारी और अविनाश तिवारी भी अहम किरदारों में है। “द गर्ल ऑन द ट्रेन” ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक मीरा कपूर (परिणीति चोपड़ा) नाम की लड़की, जो रोज़ ट्रेन से सफ़र करने के दौरान एक परिवार को ख़ुशहाली की ज़िंदगी जीते हुए देखती है। उस परिवार को देखकर मीरा को अपना बीता हुआ कल याद आता है जहां वो अविनाश के साथ इसी तरह की खुशहाल जिंदगी जी रहीं थी।

और फिर एक रात कुछ ऐसा होता है जो सबकी जिंदगी बदल देता है। अदिति राव हैदरी की मृत्यु हो जाती है और इस केस में परिणीति यानि की मीरा का नाम आता है। फिलहाल ट्रेलर देखकर लग रहा है कि कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग होने वाली है, और आखिरी तक आपको अपने संस्पेंस से बांधे रखेगी। ट्रेलर में कीर्ति पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते दिखाई दे रहीं हैं जो इस केस की छानबीन कर रहीं हैं।

“द गर्ल ऑन द ट्रेन” इसी नाम से आई हॉलीवुड फ़िल्म का हिन्दी रीमेक है, इसकी कहानी इसी नाम की पाउला हॉकिन्स की 2015 बेस्टसेलर किताब पर आधारित है। फिल्म को रिभु दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है। जबकि इसे रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूज किया जा रहा है। फिल्म 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें:

अश्लील: रिलीज हुआ Tuesdays & Fridays का पहला गाना