Global Prime News The Power of Journalism at a Clic

DAILY HOROSCOPE AND IMPORTANT EVENTS OF 2nd FEBRUARY (TUESDAY)

#DAILY HOROSCOPE AND ASTROLOGY GPN

2nd FEBRUARY, 2021 (GPN):

DAILY HOROSCOPE IN ENGLISH AND HINDI (BY GPN):

♈ Aries

A more practical fundamental approach to your affairs is inevitable today. If you are an active freelance, this may create additional problems for you. This is not the best day for business undertakings and monetary transactions. The day is not suitable for signing any financial papers, either.

♉ Taurus

The first half of the day will give Taurus enough time to tackle personal tasks. Things will become a bit more stressful and intense in the afternoon. Domestic changes, family problems or a family business may move to the front burner. During this time there may be confrontations with your business partners or arguments with your spouse.

♊ Gemini

The day will turn out very stressful. You may have very much work to do or you may run into a very difficult problem in the course of performing your direct responsibilities. It is advisable for you to constantly be vigilant when on the road or during some talks/discussions.

♋ Cancer

Focus on your financial problems. Your personal needs, your family interests as well as your business tasks call for it. The difficulty level in this field is high – it may prompt you to use unconventional methods like a game, speculations and risky adventure.

♌ Leo

You have to share your time and energy between your professional goals and household problems. Your family will most likely be much more important for you than your professional success. When getting paid or earning money by your social status, you will be thinking of investing it into improving your family hearth first and foremost.

♍ Virgo

Virgo may experience problems when interacting with people. You may fall victim of cunning, vindictiveness, greed and chronic backstage intrigues. You will be able to defend your opinion, but you’ll have to fight for it.

♎ Libra

Libra will have to spend some time trying to solve some of its financial problems on February 2, 2021. A dialogue with your partners that is difficult as it is may get even more complicated due to a third party’s interference (for example, your competitor, spouse or friend).

♏ Scorpio

Your partners may become catalysts for your energetic activities and urge you to conquer new heights. The partners themselves will most likely be passive and not interested in arguing your style of actions. Another person’s presence in your life and their needs will make you rev up your activeness.

♐ Sagittarius

Sagittarius’ energy may be spent on trips, discussions of critical issues and material problems. If you are self-centered, but tend to hide this fact, it may be difficult for you to behave reasonably. During this time there may be some complications with foreign partners or partners from another city.

♑ Capricorn

February 2, 2021 promises the Goats a certain level of comfort ad success. However, you won’t be able to fully relax. The likelihood of urgent financial, creative and sexual problems is quite high. Leisurely activities during this time may be restless and lead to unplanned expenses.

♒ Aquarius

Domestic and financial problems are moving to the front seat. The key issue of the day is that you won’t be able to quietly perform your current duties in the atmosphere of comfort and tranquility you need. Your manager may criticize you and give you tasks that are not always possible to complete.

♓ Pisces

This is not the best day for trips, talks and processing data. You may invest lots of effort, but get a very modest result in return. Besides, any trips and errands are fraught with certain risks (equipment failure, etc.).

मेष- आज मेहनत को कम करने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लें, इससे काम की गुणवत्ता बढ़ेगी और समय भी बचेगा. आईटी सेक्टर में काम कर रहे हैं तो नए प्रोजेक्ट हाथ लग सकते हैं. ऑफिशियल कामकाज में लापरवाही न बरतने पाएं, बॉस इससे नाराज हो सकते हैं. स्टेशनरी का व्यापार करने वालों को कुछ परेशानी हो सकती है. विद्यार्थियों में कन्फ्यूजन की स्थिति बनी रहेगी, ऐसे में शिक्षक से मार्गदर्शन लेना जरूरी होगा. युवा अपने करियर के प्रति फोकस और बढ़ाएं. वाहन दुर्घटना को लेकर सचेत रहना होगा. रिश्तों को निभाने में बेहतर होने के चलते आप सबके चहेते बने रहेंगे. परिवार में सभी का स्नेह और सहयोग मिलेगा.

वृष- आज निवेश को लेकर तेजी न दिखाएं, तो वहीं निर्णय सोच समझ कर लेना लाभप्रद रहेगा. पालतू जानवरों को भोजन कराना लाभप्रद रहेगा. कार्यस्थल पर वर्कलोड को देखते हुए अधिक समय देना पड़ेगा. परेशान न हो व्यापारियों को अपने कारोबार के प्रचार-प्रसार पर ध्यान देना चाहिए. युवा वर्ग विवादों में न फंसें और अपने मित्रों के साथ तालमेल बिठाकर चलें. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. समय का पूरा उपयोग करें. स्वास्थ्य को लेकर हड्डी रोगों से जुड़ी परेशानियां बढ़ सकती हैं. अपने उठने-बैठने के तरीके में बदलाव लाने की जरूरत है. परिवार में बड़े बुजुर्गों की सलाह ध्यान में रखते हुए बड़े निर्णय करें.
मिथुन- आज के दिन अनावश्यक खर्च को लेकर सतर्क रहना होगा, ध्यान रखें भविष्य में आर्थिक स्थिति कमजोर न होने पाए. जिन लोगों के कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले चल रहे हैं, वह सजग रहें. कार्यस्थल पर ऑफिशियल जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. उसमें कोई गलती की गुंजाइश न होने दें. कारोबारियों को बड़ा उधार देने से बचना होगा. विद्यार्थी वर्ग विज्ञान विषयों पर ध्यान दें, यह परीक्षा में आपके लिए कमजोर कड़ी बन सकते हैं. रीढ़ की हड्डी और कमर में दर्द की शिकायत रहेगी. परिवार में किसी रिश्तेदार के आने से मन प्रसन्न होगा. घर के बड़े खर्च अचानक आ सकते हैं,खुद को मानसिक तौर पर तैयार रखें.
कर्क- आज पेंडिंग कार्य पूरे होने की संभावना है. समय का पूरा सदुपयोग करें और महत्वपूर्ण कार्यों के लिए पहले से प्लानिंग करके रखें. कार्यस्थल पर बेवजह की बातों को अपने मन और मस्तिष्क में जगह ना बनाने में खुद को प्रसन्नचित्त और स्फूर्ति वाहन बनाए रखें. ऑफिशल डाटा पर पैनी निगाह रखनी होगी अन्यथा कोई सेंध लगा सकता है. व्यापारियों को पार्टनर के साथ और ग्राहकों से मित्रवत संबंध स्थापित करने होंगे. युवा वर्ग मित्रों से अच्छा व्यवहार करें. टीम वर्क सही काम आसानी से पूरा हो सकेगा. खानपान संतुलित रखें, ओवरइटिंग नुकसानदेह हो सकती है. मित्रों का सहयोग मिलेगा. पुराने लोगों से मिलकर यादें ताजा होंगी.

सिंह- आज कर्ज और रोग दोनों को लेकर सतर्कता बरतें. ध्यान रखें आपकी ऊर्जा का सही इस्तेमाल ही आपको आगे ले जाएगा, इसलिए क्रोध को खुद से दूर रखें. अनावश्यक मामलों में आक्रोशित होना, स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं होगा. कार्यस्थल पर काम और पौधे का बोझ बढ़ने वाला है. बड़े व्यापारी अपनी ख्याति को लेकर सजग रहें. युवाओं को अच्छे मौके की तलाश रहेगी. विद्यार्थी समय का पूरा सदुपयोग करें, अन्यथा परीक्षा निकट है परिणाम खराब हो सकते हैं. मौसम में आ रहे बदलाव को लेकर सर्दी-जुकाम की दिक्कत हो सकती है. परिवार के भविष्य की चिंता सता सकती है. विचार-विमर्श करके ही निर्णय लेना सार्थक होगा.
कन्या- आज ध्यान रहे अनजाने में किसी का उपहास न करें, यह भविष्य में आपके लिए नुकसानदेह होगा. ऑफिसियल गलतियों का ठीकरा आपके माथे पर आ सकता है, इसलिए पूरी गंभीरता से काम करें. व्यापार शुरू करने जा रहे हैं तो एक बार प्लान फिर चेक कर लें. फूलों का बिजनेस करने वालों को बहुत अच्छा लाभ होने की संभावना है. कला और साहित्य क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक लोगों को जल्द सफलता मिलेगी. बीमार चल रहे रोगियों को परेशानी हो सकती है, लेकिन शाम तक राहत भी मिलने की उम्मीद है. बच्चों को कला संबंधित चीजों का वितरण करें, और कठिन परिस्थितियों से जूझने के लिए तैयार करें.
तुला – आज दिमाग तेजी से चलेगा, लेकिन मन आलस्य की ओर आकर्षित रहेगा. खुद को अपने लक्ष्य पर फोकस करते हुए आगे लेकर जाएं. कार्यस्थल पर वर्क लोड अधिक है, इसलिए जरूरी काम में कोई लापरवाही न बरतें. संभव हो तो आज के कुछ काम कल के लिए खिसका दें. पदोन्नति की संभावनाएं हैं और स्थानांतरण भी मनचाही जगह हो सकता है. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े लोगों को हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. लोन के लिए प्रयासरत हैं तो जल्दी शुभ समाचार मिलेगा. क्रोध और तनाव की वजह से थकान होगी. परिवार में सभी के साथ स्नेह और सहयोग भरा व्यवहार करें. आर्थिक खर्च को लेकर थोड़ा सतर्कता बरतें.
वृश्चिक- आज सोचे गए कार्यों को पूरा करने के लिए करीबियों का सहारा लेना पड़ेगा. आर्थिक नुकसान की प्रबल संभावना है, यहां तक कि सामान भी चोरी हो सकता है. खुद सतर्क रहें और दूसरों को भी सावधान कर दें. ऑफिस में मीटिंग का नेतृत्व करना पड़ सकता है. मैनेजमेंट से जुड़े 10 करने वालों को बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगने की संभावना है. हेल्थ को लेकर जो लोग पहले से हॉस्पिटल में भर्ती हैं, उन्हें अपना ध्यान रखें. जो घर पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. इंफेक्शन के प्रति सजगता रखें. परिवार में यदि कोई अन्य बीमार है तो उसका हाल-चाल भी लेते रहें, छोटे सदस्यों के साथ स्नेह बनाए.

धनु- आज के दिन खुद को जितना एक्टिव और ऊर्जावान रखेंगे, उतना ही आपके लिए बेहतर साबित होगा. कार्य को पूरा करने के लिए यदि भागा-दौड़ी करनी पड़ें तो पीछे न हटें. जो लोग नौकरी में परिवर्तन करना चाहते हैं, या फिर नया बिज़नेस स्टार्ट करने का प्लान बना रहें हैं उनको इस ओर प्लानिंग शुरु कर देनी चाहिए. बिजनेस की बात करें तो इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के काम से जुड़े लोगों को मुनाफा मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य की दृष्टि से तो आज बाहर के भोजन से परहेज करना होगा, घर पर भी कुछ हल्का ही भोजन करें. घर का वातावरण प्रफुल्लित रखें, परिवार के साथ बिताया वक्त याद रखें.
मकर- आज के दिन कुछ परेशानियों का आंकलन करें, तो यह आपके खुद से निमंत्रण दिए गये हैं. कार्यक्षेत्र में नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें, साथ ही दूसरों पर अधिक विश्वास मुश्किलों में डाल सकती है. इंक्रीमेंट व पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहें हैं, तो इस संबंध में आपको कुछ इंतजार और करना पड़ सकता है. व्यापार में अधिक प्रशासकीय व्यवहार करने से बचें, अधीनस्थ पर अधिक क्रोध करना व चिल्लाने से बचना होगा, धैर्य के साथ मैनेज करें. सेहत को लेकर मानसिक तनाव आपके लिए ठीक नहीं. पूर्वजों के प्रति सम्मान की भावना रखनी है, घर में जो भी वृद्ध व्यक्ति हैं उनकी सेवा करें.
कुम्भ- आज के दिन मानसिक तनाव कुछ अधिक हो सकते हैं, इसको समझते हुए कूल रहना चाहिए, मन को शांत करने के लिए मेडिटेशन करना लाभकारी रहेगा. ऑफिशियल कार्य में सुधार होगा और परिस्थितियां आपके हित में बनेगी, सहकर्मियों से अपेक्षित सहयोग की प्राप्ति भी होगी. बिज़नेस में सोचा गया मुनाफ़ा आपको प्राप्त हो सकता है, इसलिए प्रयासों में कमी नहीं रखनी होगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से अग्नि तत्व ग्रह रूल कर रहें हैं पेट में जलन व दर्द कि समस्या दें सकते हैं, इसलिए अपने खान-पान को ठीक करें. छोटी-छोटी बातों को लेकर सदस्यों से विवाद न करें, अन्यथा वह आपसे नाराज हो सकते हैं.
मीन- आज के दिन रुके हुये कार्यों को दोबारा शुरू कर सकते हैं. प्राइवेट सेक्टर से जुड़े लोगों के कार्यों में अधिकता रहने वाली है, तो वहीं दूसरी ओर शिक्षा और सरकारी विभाग से जुड़े लोगों के लिये दिन लाभदायक रहने वाला है. बिजनेस पार्टनर के साथ सही ताल-मेल रखते हुए, यह भी ध्यान रखें की दोनों के बीच कोई भी चीजें छिपी न हो, वर्तमान समय में पारदर्शिता के साथ काम करना होगा. कैल्शियम की कमी के कारण पैरों में दर्द हो सकता है, डॉक्टर की सलानुसार दवाइयों का सेवन कर सकते हैं. आप यदि किसी से नये संबंध में जुड़े हैं, तो उन्हें समय देना होगा.

♦️♦️♦️ ⚜🕉⚜ ♦️♦️♦️
🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏
🙏शुभप्रभातम् जी🙏

इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..

 *📝आज दिनांक 👉*

📜 02 फरवरी 2021
मंगलवार
🏚नई दिल्ली अनुसार🏚

🇮🇳शक सम्वत- 1942
🇮🇳विक्रम सम्वत- 2077
🇮🇳मास- माघ
🌓पक्ष- कृष्णपक्ष
🗒तिथि- पंचमी-16:20 तक
🗒पश्चात्- षष्ठी
🌠नक्षत्र- हस्त-22:32 तक
🌠पश्चात्- चित्रा
💫करण- तैतिल-16:20 तक
💫पश्चात्- गर
✨योग- धृति-27:54 तक
✨पश्चात्- शूल
🌅सूर्योदय- 07:09
🌄सूर्यास्त- 18:00
🌙चन्द्रोदय- 22:47
🌛चन्द्रराशि- कन्या-दिनरात
🌞सूर्यायण – उत्तरायण
🌞गोल- दक्षिणगोल
💡अभिजित- 12:13 से 12:56
🤖राहुकाल- 15:17 से 16:39
🎑ऋतु- शिशिर
❄️अवधि- सर्दियों का मौसम
⏳दिशाशूल- उत्तर

✍विशेष👉

🔅आज मंगलवार को 👉 माघ बदी पंचमी 16:20 तक पश्चात् षष्ठी शुरु , कुमार योग 22:32 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 22:32 से , राजकुमारी अमृतकौर जयन्ती , श्री मोहनलाल सुखाडिया स्मृति दिवस , विश्व जलमग्नता दिवस व विश्व आर्द्रभूमि (वेटलैंड्स )दिवस।
🔅कल बुधवार को 👉 माघ बदी षष्ठी 14:13 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , शीतला षष्ठी , बुध पश्चिम में अस्त , सर्वदोषनाशक रवि योग 21:07 तक , राजयोग 14:12 से 21:07 तक , विघ्नकारक भद्रा 14:12 से 25:11 तक , भगवान पद्मप्रभु गर्भ कल्याणक ( जैन , माघ कृष्ण षष्ठी ) , आचार्य श्री महावीर कीर्ति जी समाधि ( जैन , माघ कृष्ण षष्ठी ) , स्वतंत्रता सेनानी सुहासिनी गांगुली जयन्ती व श्री सी. एन. अन्नादुराई स्मृति दिवस ।

🎯आज की वाणी👉

🌹
निषेवते प्रशस्तानी
निन्दितानी न सेवते ।
अनास्तिकः श्रद्धान
एतत् पण्डितलक्षणम् ॥
भावार्थ👉
सद्गुण, शुभ कर्म, भगवान् के प्रति श्रद्धा और विश्वास, यज्ञ, दान, जनकल्याण आदि, ये सब ज्ञानीजन के शुभ- लक्षण होते हैं ।
🌹

2 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉

1509 – भारत में दीव (गोआ, दमन और दीव) के पास पुर्तग़ाल व तुर्की के बीच युद्ध हुआ।
1556 – चीन के शैन्सी प्रांत में आये विनाशकारी भूकंप में करीब आठ लाख तीस हजार लोगों की मौत हुई।
1626 – चार्ल्स प्रथम इंग्लैंड के सम्राट बने।
1788 – देश में प्रशासनिक सुधारों के लिये पिट्स नियामक अधिनियम को लागू किया गया।
1814 – कलकत्ता (अब कोलकाता) संग्रहालय की स्थापना हुई।
1862 – शंभूनाथ पंडित कलकत्ता उच्च न्यायालय के पहले भारतीय न्यायाधीश बने।
1878 – यूनान ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1892 – रशिया ने कैलिफ़ोर्निया में ‘फ़र ट्रेडिंग कॉलोनी’ की स्थापना की।
1901 – क्वीन विक्टोरिया का अंतिम संस्कार हुआ।
1913 – न्यूयार्क में ‘ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल’ की ओपनिंग हुई।
1920 – फ़्रांस ने मैमेल पर कब्ज़ा किया।
1922 – जेम्स जॉयस का लिखा उपन्यास ‘यूलिसिस’ पहली बार प्रकाशित किया गया।
1939 – हंगरी ने सोवियत संघ के साथ संबंध समाप्त किये।
1952 – मद्रास में भारत ने पहला टेस्ट क्रिकेट जीता।
1953 – अखिल भारतीय खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड का गठन किया गया।
1966 – पाकिस्तान ने ‘कश्मीर समझौते’ के लिए एक महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव पेश किया।
1982 – सीरिया ने हामा पर आक्रमण किया।
1990 – अफ़्रीकी नेशनल कांग्रेस पर 30 वर्ष पूर्व लगा प्रतिबंध हटाया गया।
1992 – अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश एवं रूस के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन द्वारा शीत युद्ध की समाप्ति की घोषणा।
1997 – चीन तथा सं.रा. अमेरिका के बीच वस्त्र व्यापार विवाद को समाप्त करने हेतु समझौता।
1999 – आस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्न्यास।
2001 – भारतीय नौसेना के सी किंग हेलिकाप्टरों के लिए अमेरिकी कलपुर्जों की बिक्री को अनुमति।
2002 – अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के अपहरण काण्ड में पाकिस्तान के तीन व्यक्ति गिरफ़्तार।
2004 – स्विस टेनिस प्लेयर रोजर फ़ेडरर 237 हफ्तों तक लगातार पहली रैकिंग पर रहे। यह एक रिकार्ड है।
2007 – अंतर्राष्ट्रीय पैनल (आईपीसीसी) ने ग्लोबल वार्मिंग पर रिपोर्ट प्रस्तुत की।
2008 – राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने कर्नाटक की पहली लक्जरी ट्रेन ‘गोल्डन चैरियट’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
2008 – राज्यपाल बी. एल. जोशी ने बी. के. गुप्ता को उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश की शपथ दिलाई।
2008 – केन्या में शान्ति स्थापित करने के लिए विपक्ष के बीच समझौता सम्पन्न।
2008 – दुबई के शासक शेख़ मुहम्मद बिन राशिद अल मखदूम ने अपने पुत्र शेख़ हमदान को अपने उत्तराधिकारी के रूप में शाहज़ादा घोषित किया।
2008 – पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार सिक्ख विवाह अधिनियम अध्यादेश लागू हुआ।
2019 – दिल्ली NCR क्षेत्र में 6.1 तीव्रता के भूकम्प के झटके आए। इंडोनेशिया में भी 6.1 तीव्रता का भूकम्प।
2019 – ईरान ने 1350 कि.मी. तक मार करने वाली क्रुज मिशाइल का सफल परीक्षण किया।
2020 – चीन से बाहर कोरोना वायरस के कारण मौत का पहला मामला फिलिपींस में सामने आया।
2020 – चीन से भारत आने वाले यात्रियों के लिए ई-वीज़ा अस्‍थायी रूप से निलंबित किया गया। वुहान से 330 लोगों को लेकर दूसरा विमान दिल्ली पहुंचा।
2020 – भारत और मालदीव ने अद्दू अतोल के पांच द्वीपों पर अद्दू पर्यटन क्षेत्र की स्थापना के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।

2 फ़रवरी को जन्मे व्यक्ति👉

1884 – श्रीधर वेंकटेश केलकर – प्रसिद्ध मराठी विश्वकोश के संपादक थे।
1889 – राजकुमारी अमृत कौर – भारत की एक प्रख्यात गांधीवादी, स्वतंत्रता सेनानी और एक सामाजिक कार्यकर्ता।
1890 – अमेरिकन एक्टर चार्ल्स कोरोल का जन्म हुआ।
1902 – मोटूरि सत्यनारायण – दक्षिण भारत में हिन्दी प्रचार आन्दोलन के संगठक ।
1915 – खुशवंत सिंह – भारत के प्रसिद्ध पत्रकार, लेखक, उपन्यासकार और इतिहासकार।
1979 – शमिता शेट्टी, भारतीय अभिनेत्री ।

2 फ़रवरी को हुए निधन👉

1958 – बलुसु संबमूर्ति – मद्रास के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी।
1960 – चतुरसेन शास्त्री – हिन्दी साहित्य के एक महान् उपन्यासकार।
1978 – गोविंद शंकर कुरुप (ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित मलयाली भाषा के एक प्रसिद्ध साहित्यकार) (5 जून, 1901)।
1982 – मोहन लाल सुखाड़िया – प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री।
2007 – विजय अरोड़ा, भारतीय फ़िल्म व टेलीविजन अभिनेता (जन्म- 1944)।

2 फ़रवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉

🔅 राजकुमारी अमृतकौर जयन्ती ।
🔅 श्री मोहनलाल सुखाडिया स्मृति दिवस ।
🔅 विश्व जलमग्नता दिवस।
🔅 विश्व आर्द्रभूमि (वेटलैंड्स )दिवस ।

कृपया ध्यान दें जी👉
यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।

🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻

⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜

QUOTE FOR TODAY :

”जिंदगी ने मेरे मर्ज़ का एक बढीया इलाज़ बताया,
”वक्त को दवा कहा और मतलबियो का परहेज बताया,,

About the Author

Sachin Murdeshwar
Sachin Murdeshwar is a Sr.Journalist and Columnist in several Mainline Newspapers and Portals.He is an ardent traveller and likes to explore destinations to the core.

Be the first to comment on "DAILY HOROSCOPE AND IMPORTANT EVENTS OF 2nd FEBRUARY (TUESDAY)"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*