UGC NET Exam 2021: शिक्षा मंत्री ने जारी की यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखें, 2 मई से शुरू होंगे पेपर

UGC NET Exam 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज यूजीसी नेट 2021 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है.

UGC NET Exam 2021: शिक्षा मंत्री ने जारी की यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखें, 2 मई से शुरू होंगे पेपर

UGC NET Exam 2021: शिक्षा मंत्री ने जारी की यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखें.

UGC NET Exam 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज यूजीसी नेट 2021 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 2 मई, 2021 से परीक्षा आयोजित करेगी. बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई को आयोजित की जाएगी. 

यूजीसी नेट 2021 परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी. परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 2 मार्च तक उपलब्ध होंगे और उम्मीदवारों को 3 मार्च तक आवेदन शुल्क जमा करने की अनुमति होगी. 

UGC NET 2021 परीक्षा का आयोजन संबद्ध विश्वविद्यालयों में जूनियर प्रोफेसर फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए किया जाता है.

Newsbeep

परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में दो पेपर होंगे और एक ही दिन में दो शिफ्ट्स में आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आज से परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट से पोर्टल पर उपलब्ध सभी डिटेल्स देख सकेंगे.