
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का वीडियो हुआ वायरल
खास बातें
- शहनाज गिल का वीडियो हुआ वायरल
- 'आधा इश्क' गाने पर दिए एक्सप्रेशंस
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने यूं तो बिग बॉस 13 से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि, घर से बाहर आने के बाद भी उनकी पॉपुलेरिटी में कोई कमी नहीं आई. बिग बॉस के बाद से लगातार शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Video) म्यूजिक वीडियो भी नजर आ रही हैं, जो काफी सुपरहिट भी हो रही हैं. शहनाज गिल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
Shehnaaz Gill के बर्थडे पर आधी रात को सिद्धार्थ शुक्ला और दोस्तों ने उन्हें फेंका पूल में, देखें Video
Shehnaaz Gill ने जब लाइव सेशन के दौरान Sidharth Shukla को जड़ दिया जोरदार थप्पड़, एक्टर ने यूं किया रिएक्ट- देखें Video
सिद्धार्थ शुक्ला की मम्मी के साथ केक काटती नजर आईं शहनाज गिल, चिल्लाकर बोलीं- हैप्पी बर्थडे बोलो...
इस वीडियो में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) 'आधा इश्क आधा है' गाने पर जबरदस्त एक्प्रेशंस देती नजर आ रही हैं. वीडियो में शहनाज गिल काफी खूबसूरत लग रही हैं. शहनाज गिल के इस वीडियो को वूम्प्ला के इंस्टाग्राम एकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की जोड़ी बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ खूब जमी थी. कई मौकों पर सलमान खान (Salman Khan) ने भी उनकी तारीफ की थी. शहनाज गिल का हाल ही में गाना 'शोना-शोना' रिलीज हुआ था, जिसमें वह एक बार फिर से सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आई थीं. इस गाने को फैंस ने भी खूब पसंद किया था. बता दें कि शहनाज गिल ने अपने गानों और अपनी अदायगी से पंजाबी सिनेमा में तो खूब नाम कमाया ही, साथ ही उन्होंने बिग बॉस 13 के जरिए भी लोगों का खूब दिल जीता. बिग बॉस के घर में रहते हुए शहनाज गिल की लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी.