बदलते मौसम में अपने बालों और स्किन की केयर करना बहुत जरुरी हो जाता हैं. ऐसे मौसम में स्किन और बालों में नमी आ जाती हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हैं तो आप इधर उधर जाने की बजाए घर में ही इसका ट्रीटमेंट करे.
हॉट ट्रीटमेंट्स करें एवोइड– इस गर्मी के बढ़ते तापमान को तो हम रोक नहीं सकते लेकिन इससे आप बालों की केयर भी कर सकते हैं ऐसे ही गर्मियों में हेयर ड्रायर, हॉट कर्लिंग आयन या हॉट स्ट्रेट्नर्स का इस्तेमाल बालों को डैमेज कर सकता है। ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप इनका इस्तेमाल बंद कर दें।
ऑइलिंग– गर्मियों में कुछ लोग बालों की ऑइल केयर पर ध्यान देना बंद कर देते हैं लेकिन यह एक बढिय़ा उपाय हैं अपने बालों को गर्मी के अटैक से बचाने का। गर्मियों में तेल के इस्तेमाल से बाल चिपचिपे होकर टूटने लगते हैं इसलिए गर्मी में बालों में ऑयल लगाना एवोइड करें।
कंडिश्निंग– बालों को ड्रायनेस से बचाने के लिए कंडिश्निंग करना बेहद जरूरी होता है। वहीं आप कुछ नेचुरल कंडिश्नर्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं
बालों को करें कवर– आप कोशिश करें की जब भी आप घर से बाहर जाए तो अपने बालों को धूप से बचने के लिए बालों को कवर करें।