/ / जानिए, बजट 2021-22 की सभी महत्त्वपूर्ण बातें

जानिए, बजट 2021-22 की सभी महत्त्वपूर्ण बातें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केन्‍द्रीय बजट 2021-22 पेश किया, जो इस नये दशक का पहला बजट है और अप्रत्‍याशित कोविड संकट के मद्देनजर एक डिजिटल बजट भी है।

आत्‍मनिर्भर भारत का विजन प्रस्‍तुत करते हुए उन्‍होंने कहा कि यह दरअसल 130 करोड़ भारतीयों की एक स्‍पष्‍ट अभिव्‍यक्ति है, जिन्‍हें अपनी क्षमता और कौशल पर पूर्ण भरोसा है।

उन्‍होंने कहा कि बजट प्रस्‍तावों से राष्‍ट्र पहले, किसानों की आय दोगुनी करने, मजबूत अवसंरचना, स्‍वस्‍थ भारत, सुशासन, युवाओं के लिए अवसर, सभी के लिए शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, समावेशी विकास, इत्‍यादि का संकल्‍प और मजबूत होगा।

इसके अलावा त्‍वरित कार्यान्‍वयन के पथ पर बजट 2015-16 के वे 13 वादे भी हैं, जिन्‍हें देश की आजादी के 75वें वर्ष यानी 2022 के अमृत महोत्‍सव के दौरान पूरे किये जाने हैं। उन्‍होंने कहा कि ये सभी वादे भी आत्‍मनिर्भरता के इस विजन के अनुरूप हैं।

वर्ष 2021-22 के बजट प्रस्‍ताव इन 6 स्‍तंभों पर आधारित हैं :

  • स्‍वास्‍थ्‍य एवं खुशहाली
  • भौतिक एवं वित्‍तीय पूंजी, और अवसंरचना
  • आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास
  • मानव पूंजी को फिर से ऊर्जावान बनाना
  • नवाचार और अनुसंधान व विकास
  • न्‍यूनतम सरकार और अधिकतम शासन

राजकोषीय स्थिति

मूल बजट अनुमान 2021-22 मूल अनुमान 2020-21 बजट अनुमान 2021-22
व्यय 30.42 लाख करोड़ रुपये 34.50 लाख करोड़ रुपये 34.83 लाख करोड़ रुपये
पूंजीगत व्यय 4.12 लाख करोड़ रुपये 4.39 लाख करोड़ रुपये 5.5 लाख करोड़ रुपये
राजकोषीय घाटा (जीडीपी का प्रतिशत)   9.5 प्रतिशत 6.8 प्रतिशत

यह भी पढ़ें:

वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव