म्यांमार में सैन्य तख्तापलट की आशंका, आंग सान सू की हिरासत में

म्यांमार में तख्तापलट पर अमेरिका ने प्रतिक्रिया दी है. अमेरिका ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को चोट पहुंचाने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की धमकी दी.

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट की आशंका, आंग सान सू की हिरासत में

फाइल फोटो

नेपिडॉ:

पड़ोसी देश म्यांमार में सैन्य तख्तापलट की आशंका जताई जा रही है. म्यांमार की नेता आंग सान सू की (Aung San Suu Kyi) और सत्ताधारी दल के कुछ नेताओं को हिरासत में लिए जाने की खबर आ रही है. कई रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है. म्यांमार में पिछले कुछ समय से सरकार और सेना के बीच तनाव की खबरों के मध्य यह कदम उठाया गया. म्यांमार में तख्तापलट पर अमेरिका ने प्रतिक्रिया दी है. अमेरिका ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को चोट पहुंचाने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की धमकी दी.    

समाचार एजेंसी एएफपी ने टीवी रिपोर्ट्स के हवाले से कहा कि म्यांमार की सेना ने आंग सान सू की को हिरासत में लेने के बाद देश में एक साल का आपातकाल घोषित कर दिया है. सेना ने एक साल के लिए देश का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है.  

Newsbeep

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन पेस्की ने कहा, "अमेरिका को इस बात की जानकारी मिली है कि म्यांमार की सेना ने स्टेट काउंसलर आंग सान सू की और अन्य अधिकारियों को हिरासत में लेने समेत देश की लोकतांत्रिक प्रतिक्रिया को कमजोर करने के लिए कदम उठाए हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार द्वारा राष्ट्रपति बाइडेन को जानकारी दी गई है."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com