चंडीगढ़, लूथरा: इमानदारी अभी भी जिंदा है इसका जीता जागता सबूत आज चंडीगढ़ सीटीयू डिपार्टमेंट में बतौर बस कंडक्टर चरणजीत सिंह दे दिया चरणजीत सिंह को आज मनी माजरा कंपलेक्स की मार्केट में सड़क पर एक मोबाइल मिला |
उन्होंने मोबाइल की लिस्ट मैं से एक नंबर पर कांटेक्ट किया और उनसे पूछा कि आप रमेश गुप्ता जी को जानते हो मुझे उनका फोन मिला है और उसके साथ आधार कार्ड भी रखा मिला है और फिर बस कंडक्टर रूट नंबर 71 बस नंबर 5350 ने रमेश गोयल से कांटेक्ट कर के उनका मोबाइल फोन वापस कर दिया |
रमेश गोयल जी ने बस कंडक्टर चरणजीत सिंह को कुछ इनाम देने की कोशिश की लेकिन बस कंडक्टर चरणजीत सिंह ने उस इनाम को लेने से मना कर दिया और अपनी साफ छवि और ईमानदारी का परिचय दिया |