त्वचा से जुडी समस्याएं आजकल हर किसी में देखने को मिलती है| फुंसी, फोड़े, ब्लैक हेड्स, वाइट हेड्स एक आम समस्या बन गई है| इसका मुख्य कारण तैलीय खाना, मौसम में बदलाव, प्रदूषण, डस्ट, गलत खान पान आदि है| ब्लैकहैड्स की समस्या अकसर तब देखने को मिलती है जब हेयर फॉलिकल्स में क्लॉग विकसित होता है|
ब्लैक हेड्स को दूर करने के लिए एक बर्तन में गर्म पानी बॉइल कर लें| जब पानी ठंडा हो जाए तो उसमें तौलिया डालें और उस तौलिये से ब्लैक हेड्स दबाएं। बंद पोर्स खुल जाएंगे और ब्लैक हेड्स आसानी से साफ़ हो जाएंगे।
अंडे में शहद मिक्स कर लें| फिर इसे ब्लैक हेड्स पर करीब 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें| फिर गर्म पानी से वॉश कर लें।
चेहरे के ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाने के लिए आप बेकिंग सोडा में पानी मिला लें और फिर इसे नाक पर अप्प्लाई करें| कुछ देर बाद पानी से धो लें। ब्लैक हेड्स दूर हो जाएंगे|
चीनी और जोजोबा तेल मिक्स कर के लगाने के कुछ देर बाद गर्म पानी से फेस वॉश कर लें। आप इसमें जैतून का तेल या बादाम का तेल भी मिक्स कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-