मनोज बाजपाई की एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है और जब वह किसी प्रोजेक्ट के साथ जुड़ते है तो ऑडियंस को पता चल जाता है की वह काफी मजेदार होने वाला है।
अब वह रोनी स्क्रूवाला की आरएसवीवी मूवीज और ‘तितली’ फिल्म के डायरेक्टर कानू बहल के साथ मिलकर एक इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर ‘डिस्पैच’ में काम करते नजर आने वाले हैं।
आरएसवीपी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल ने मूवी को कन्फर्म करते हुए ट्वीट किया, “क्राइम जर्नलिज्म की दुनिया में आइये #डिस्पैच के साथ। यह थ्रिलर फिल्म सीधे डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जायेगी।
#फ्राइडेज़ विद RSVP”
फिल्म की कहानी क्राइम जर्नलिज्म की दुनिया को दिखाएगी जिसमे मनोज का किरदार इस दुनिया की गन्दगी में फसता हुआ नजर आएगा। फिल्म सीधा डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जायेगी.
फिल्म को कानू बहल डायरेक्ट करेंगे जिनकी पहली फिल्म ‘तितली’ को काफी अंतर्राष्ट्रीय पुरुस्कार मिले थे। फिल्म को रोनी स्क्रूवाला की RSVP मूवीज प्रोडूस करेगी। इसके अलावा अभी फिल्म को लेकर कुछ रिवील नहीं किया गया है।
वर्कफ़्रंट पर, मनोज जल्दी ही ‘द फॅमिली मैन 2 ‘ में नजर आने वाले हैं। इस शो का पहला सीजन लोगों को बहुत पसंद आया था की अब दूसरे सीजन को लेकर लोगों की उम्मीद काफी बढ़ गयी है।
इसके साथ साथ वह रेंसिल डी ‘सिल्वा की थ्रिलर फिल्म ‘डायल 100’ में भी नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ नीना गुप्ता और साक्षी तंवर नजर आएँगी।
यह भी पढ़ें:
पुराने कॉट्रोवर्सियल वीडियोज़ वायरल होने पर दुखी हुई सना खान