उम्र के बढ़ने, आंखों पर ज्यादा Stress देने और प्रदूषण स्तर के ज्यादा होने के कारण लगभग सभी लोग आजकल आंखो पर चश्मा लगाए घूम रहे हैं। लेकिन आप अगर आपको अपनी आंखों पर लगा चश्मा उतारना है तो आपको रोजाना पीनी होगी एक स्पेशल चाय।
अगर आप चश्मे से बहुत परेशान हो गए हैं और इसे उतारने की कोशिस में लगे हुए हैं। तो आप जरूर ट्राई करें ‘मैजिक टी’। इस मैजिक टी को बनाने के लिए आपको चाहिए सिर्फ केसर।
चाय बनाने के लिए-
केसर- एक चुटकी
पानी- एक गिलास
शहद- मिठास के लिए
पानी उबाल कर इसमें केसर डाले, जब इसका रंग आने लगे तो आंच बंद कर दीजिए। इस मिश्रण को कप में निकालिए और इसमें मिठास के लिए शहद मिलाये।
रोजाना रात को सोने से पहले एक गिलास केसर चाय का सेवन अवश्य करें। रोजाना इस चाय का सेवन करने से आप देखेंगे कि आपकी सेहत में कितना सुधार हो रहा है और दिन प्रतिदिन आपकी आंखों की रोशनी तेज हो रही है।
यह भी पढ़ें-