
CISCE Board Exams: फरवरी-मार्च में नहीं होंगे ICSE और ISC बोर्ड एग्जाम.
CISCE Board Exams: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने स्पष्ट किया है कि इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) की फाइनल परीक्षा फरवरी में नहीं होगी. एक नोटिस में यह कहा गया है कि COVID-19 महामारी की मौजूदा स्थिति और पिछले साल भर में स्कूलों की पढ़ाई पर इसके प्रभाव को देखते हुए परीक्षा की तारीखों को टाला गया है.
यह भी पढ़ें
बोर्ड परीक्षाओं पर भी छाया रहा कोरोना का कहर, बिना एग्जाम जारी किए गए रिजल्ट
CISCE Board Exams 2021: बोर्ड ने सभी मुख्यमंत्रियों से 4 जनवरी से स्कूल खोलने की मांगी इजाज़त, परीक्षा की डेटशीट के बारे में कही ये बात
CISCE बोर्ड ने 2020-21 सत्र के लिए ICSE व ISC बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस में की 25 फीसदी की कटौती
यह भी जानकारी दी गई है कि पांच राज्य फरवरी और मार्च के महीनों में अपना चुनाव करेंगे. ऐसे में छात्रों को किसी भी तरह की क्लैश या असुविधा से बचाने के लिए उस अवधि के दौरान कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. परीक्षा परिषद ने कहा कि CISCE परीक्षा की तारीखें बाद में 'उचित समय' पर घोषित की जाएंगी.
बता दें कि नए शैक्षणिक सेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और कक्षाओं को COVID-19 सावधानियों को लेते हुए शेड्यूल के अनुसार आयोजित किए जाने की उम्मीद है.