/ / जीभ बतायेगी आपकी सेहत का राज़

जीभ बतायेगी आपकी सेहत का राज़

हमारे शरीर में जीभ एक ऐसा अंग हैं, जिससे हम शरीर में होने वाली बीमारी को झटपट पहचान सकते हैं. जीभ ना केवल स्वाद लेने में काम आती हैं बल्कि इसका रंग आपके बीमारी को बता सकता हैं. आइये जानते है कैसे-

अगर आपकी जीभ गुलाबी हैं तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्यूंकि गुलाबी जीभ आपके स्वस्थ होने की निशानी है.

अगर आपकी जीभ सफेद है या जीभ पर सफेद धब्बे दिखाई दे रहे है. तो आप फंगल इंफेक्शन के शिकार हो सकते हैं, और साथ ही आपको पेट सी जुडी समस्या भी हो सकती है.

पीली जीभ बताती हैं कि आपके खून में आयरन की कमी की ओर इशारा करती है. और आपको जल्द थकावट जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता है.

गहरी लाल जीभ आपके शरीर में पोषक तत्वों जैसे आयरन व विटामिन बी की कमी की ओर इशारा करता है.