
अरविंद जोशी (Arvind Joshi) का 84 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
खास बातें
- शरमन जोशी के पिता अरविंद जोशी का 84 वर्ष की उम्र में निधन
- मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में लीं आखिरी सांसें
- 'शोले' और 'अपमान की आग' में कर चुके हैं काम
फिल्म 'शोले' और 'अपमान की आग' जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाले एक्टर व शरमन जोशी (Sharman Joshi) के पिता अरविंद जोशी (Arvind Joshi) का मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में निधन हो गया. अरविंद जोशी ने 84 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले में स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा. उनके निधन को लेकर फिल्म समीक्षक कोमल नाहाटा ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि मशहूर एक्टर व गुजराती थिएटर के डायरेक्टर अरविंद जोशी का निधन हो गया है.
यह भी पढ़ें
आडवाणी और जोशी का टिकट काटने पर केजरीवाल का BJP पर निशाना- जिन्होंने बनाया उन्हें ही घर से निकाला, ये हिंदू संस्कृति के खिलाफ
प्रेम चोपड़ा का रोल निभाना चाहते हैं 'दामाद' शरमन जोशी, इस फिल्म की रिमेक में करना चाहते हैं काम
चुलबुली श्रद्धा कपूर का यह रूप पहले कभी नहीं देखा होगा आपने, बनीं 'हसीनाः द क्वीन ऑफ मुंबई'
Veteran and respected actor-director of Gujarati theatre, Arvind Joshi, passes away. Condolences to son Sharman Joshi, daughter Mansi Joshi Roy, and entire family. pic.twitter.com/GrMgbEjqaS
— Komal Nahta (@KomalNahta) January 29, 2021
कोमल नाहाटा ने अरविंद जोशी (Arvind Joshi) के निधन की जानकारी देते हुए लिखा, "गुजराती थिएटर के पूर्व एक्टर-डायरेक्टर का निधन हो गया है. शरमन जोशी, बेटी मानसी जोशी रॉय और उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं हैं." बता दें कि अरविंद जोशी ने फिल्म अपमान की आग, शोले और इत्तेफाक जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने 29 जनवरी की सुबह मुंबई के नानावटी अस्पताल में आखिरी सांसें लीं. उन्हें किसी भी तरह की कोई बीमारी या परेशानी नहीं थी.
अरविंद जोशी (Arvind Joshi) ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ गुजराती नाटकों में भी काम किया है. अरविंद जोशी के दो बच्चे हैं, जिनमें से बेट का नाम शरमन जोशी (Sharman Joshi) है तो वहीं बेटी का नाम मानसी जोशी है. अरविंद जोशी भी कलाकारों के परिवार से ही ताल्लुक रखते थे. वो तो एक्टर थे ही, साथ ही उनके बेटे शरमन जोशी और दामाद रोहित रॉय भी एक्टर हैं. इसके साथ ही अरविंद जोशी की बहन सरिता जोशी भी मशहूर एक्ट्रेस थीं.