/ / तुलसी त्वचा से सम्बंधित रोगों को दूर करने में होता है सहायक

तुलसी त्वचा से सम्बंधित रोगों को दूर करने में होता है सहायक

प्राचीन काल से ही तुलसी का हमारे भारत में बहुत महत्व है। इसका सिर्फ धार्मिक महत्व ही नहीं है बल्कि प्राचीन काल से ही इसका उपयोग त्वचा संबंधी रोगों, आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी के रूप में तथा अन्य ढ़ेर सारी बीमारियों को दूर करने में किया जाता रहा है। तुलसी में थाइमोल नामक एक तत्व पाया जाता है जो त्वचा से संबंधित रोगों को दूर करने में सहायक होता है।

आइए जानते हैं तुलसी से बने कुछ घरेलू फेस पैक के बारे में जिसके उपयोग से हमारी त्वचा में प्राकृतिक निखार आ जाता है

तुलसी और दही फेस पैक

यह फेस पैक बनाने के लिए तुलसी की कुछ पतियों को 4-5 दिन तक छांव में सुखाकर पीस लें और पाउडर बना लें। अब एक चम्मच पाउडर में आधा चम्मच दही मिला लें और इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर सूखने दें। उसके बाद 15-20 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें।

तुलसी और नीम फेस पैक

यह फेस पैक बनाने के लिए 15-20 नीम की पत्ती,15-20 तुलसी की पत्ती दो लौंग और पानी चाहिए। अब नीम और तुलसी दोनों की पत्तियों को धोकर उनकी गंदगी निकाल दें। फिर उनमें पानी मिलाकर पीस लें और दो लौंग का पेस्ट डालकर इसमें मिलाएं। अब इस पैक को आँख और होंठ से बचाकर चेहरे और गर्दन पर लगा ले। सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इन फेस पैक का प्रयोग सप्ताह में 2 दिन करना चाहिए जिससे आपका चेहरा जरूर निखार लाएगा।

यह भी पढ़ें-

जानिए दालचीनी से सेहत को होने वाले कुछ बेहतरीन फायदे