
प्रतीकात्मक फोटो.
Bihar Coronavirus Update: बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और व्यक्ति की मौत हो जाने से महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 1486 पर पहुंच गई जबकि 160 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,139 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से पटना, पूर्वी चंपारण तथा सारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई. इसमें कहा गया है कि इसके साथ ही प्रदेश में इस महामारी से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1486 हो गई.
विभाग ने बताया कि सोमवार को अपराह्न 4 बजे से मंगलवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 160 नए मामले सामने आये . इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,60,139 हो गयी है. बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 80,467 सैम्पल की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 170 मरीज ठीक हुए.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में अब तक 2,56,400 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इसके अनुसार प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 2252 है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)