बालों और त्वचा में नमी आने से बाल बेजान नज़र आने लगते हैं। दिनभर धूल मिटटी से बालों की झड़े कमजोर हो जाती हैं। इसलिए जरुरी हैं महीने में दो बार हेयर स्पा करवाए ताकि बालों में शाइन बनी रहे। पर अगर आप पार्लर के खर्च से बचना चाहते हैं तो आज हम आपको घर पर ही बनने वाले हेयर स्पा बता रहे हैं।
बालों की मसाज
आप ऑलिव ऑयल को गुनगुना कर इस तेल को अपने बालों में लगा लें। इसके बाद बालों में अच्छी तरह से मसाज करें। इस तेल को बालों में आधे घंटे तक लगा रहने दें।
स्टीम
बालों की मसाज करने के बाद गर्म पानी में तौलिए को भिगो लें और फिर उसे निचोड़कर इस तौलिए से अपने बालों को कवर करें। जब तौलिया ठंड़ा हो जाएं तो इस प्रक्रिया को फिर दोहराएं।
शैम्पू
स्टीम देने के बाद बालों को धोने के लिए एक माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें। बालों को धोने के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल ना करें। इससे बालों की जड़े कमजोर कमजोर हो सकती हैं। बालों को ठंड़े पानी से ही धोएं।
हेयर मास्क
हेयर मास्क हमारे बालों के लिए बहुत लाभदायक है। शैम्पू के बाद आप अपने बालों पर मास्क लगा लें। बाल चमकदार हो जाएंगे।