बिहार: राष्ट्रीय जनता दल की पूर्व विधायक कुंती देवी को उम्रकैद की सजा

26 फरवरी 2013 को जदयू के कार्यकर्ता सुमिरक यादव की हत्या का दोषी ठहराते हुए कुंती देवी को सजा सुनाई गई

बिहार: राष्ट्रीय जनता दल की पूर्व विधायक कुंती देवी को उम्रकैद की सजा

प्रतीकात्मक फोटो.

गया:

बिहार के गया जिले की एक अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की पूर्व विधायक कुंती देवी को आठ साल पुराने हत्या के एक मामले में सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संगम सिंह ने 26 फरवरी 2013 को जदयू के कार्यकर्ता सुमिरक यादव की हत्या का दोषी ठहराते हुए पूर्व विधायक को सोमवार को उम्रकैद और 50,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी.

Newsbeep

इस संबंध में मृतक के भाई द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें आरोप लगाया था कि हमलावर कुंती देवी के गुर्गे थे और हत्या के लिए राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को जिम्मेदार ठहराया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


कुंती देवी गया जिले की अतरी सीट से दो बार की विधायक रही हैं. वर्तमान में उनके बेटे अजय यादव इस सीट से विधायक हैं.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)