वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की फोटो हुई वायरल, प्रियंका चोपड़ा- दीपिका पादुकोण सहित इन बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई


वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल की शादी की फोटो हुई वायरल

खास बातें

  • वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की फोटो हुई वायरल
  • वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की फोटो पर प्रियंका ने दी शुभकामनाएं
  • वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की फोटो पर दीपिका पादुकोण ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली:

वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) अब आधिकारिक तौर पर पति- पत्नी बन चुके है. 24 जनवरी को उन्होंने मुंबई के अलीबाग में शादी रचा ली है. शादी के कुछ देर बाद ही वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और पत्नी नताशा की फोटो शेयर की है जिसमें वह नताशा का हाथ पकड़कर साथ फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं. वरुण धवन (Varun Dhawan) ने फोटो शेयर के साथ प्यारा सा कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा- जीवन भर का प्यार आधिकारिक हो गया. वरुण की शादी की फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैन्स से लेकर सेलेब्स तक बधाईयां देते नजर आ रहे हैं. 

 

o1atil5
5bh32vjg

यह भी पढ़ें

वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी की फोटो पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कमेंट करते हुए लिखा ‘दोनों साथ में हमेंशा खुश रहो’. वहीं वरुण की सुई- धागा एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने कमेंट करते हुए लिखा- वीडी और नताशा को बधाई .. आप दोनों पूरी जीवन खुश रहें, तरक्की करें यही मेरी शुभकामनाएं हैं. कपिल शर्मा ने भी कमेंट करते हुए लिखा ‘आप दोनों को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं’. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी बधाई देते हुए लिखा- आप दोनों को बधाई! दोनों को जीवन भर प्यार और साथ की बधाई. कैटरीना कैफ ने कमेंट करते हुए लिखा आप दोनों को ढेर सारी बधाई. श्रद्धा कपूर ने भी कमेंट करते हुए लिखा- बधाई हो बबडू एंड नट्स. 

fp61d3d

वरुण धवन (Varun Dhawan) की शादी की फोटो फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और इसी का नतीजा है कि इस फोटो पर अब तक 37 लाख व्यूज आ चुके हैं. वरुण धवन और नताशा दलाल की फोटो पर बॉलीवुड सेलेब्स जैसे सोनाक्षी सिन्हा, बिपाशा बसु, अपारशक्ति खुराना, वाणी कपूर, एमी जैक्सन, अमायरा दस्तूर, सोफी चौधरी, फातिमा सना शेख, सोनल चौहान, हुमा कुरैशी, ईशा गुप्ता, नुसरत भरुचा, लॉरेन गोटलिब, अरमान मलिक, कुणाल खेमू, अनुपम खेर, नरगिस फाखरी और मृनाल ठाकुर सहित कई सेलेब्स ने शादी की बधाईयां दी है. 

ffgl3on

श्रुति हासन ने भी वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा की फोटो पर लिखा है “दोनों को बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं,” जबकि सामंथा ने लिखा: “भगवान आप दोनों पर आशीर्वाद बनाए रखें. 

2qh7fsog
Newsbeep

आपको बता दें कि वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल दोनों बचपन के दोस्त हैं. अलीबाग में दोनों ने शादी रचाई और इस शादी को काफी निजी रखा गया था साथ ही COVID-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए, वरुण और नताशा की शादी में कथित तौर पर 40-50 गेस्ट ही शामिल हुए थे. खबरों की माने तो जल्द ही वरुण और नताशा मुंबई में भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करने वाले हैं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *