Coronavirus India Updates: देश में कोविड-19 के 14,849 नए मामले, 155 और लोगों की मौत

Coronavirus Updates: भारत (India) में एक दिन में कोविड-19 (COVID-19) के 14,849 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर रविवार को 1,06,54,533 हो गए, जिनमें से 1,03,16,786 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Coronavirus India Updates: देश में कोविड-19 के 14,849 नए मामले, 155 और लोगों की मौत

संक्रमण से 155 और मरीजों की मौत के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,339 तक पहुंच गई है. (फाइल फोटो)

भारत (India) में एक दिन में कोविड-19 (COVID-19) के 14,849 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर रविवार को 1,06,54,533 हो गए, जिनमें से 1,03,16,786 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.83 प्रतिशत हो गई है. वहीं, अगर राज्यों के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 389 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,68,103 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. इसके मुताबिक, संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,115 तक पहुंच गई. बुलेटिन के मुताबिक, बंगाल में संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या 5,51,665 हो गई है. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 6,323 है. पश्चिम बंगाल में अब तक 78,33,289 नमूनों की जांच हो चुकी है. इसके अलावा मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 252 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस महामारी से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,53,657 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे प्रदेश में अब तक मरने वालों की संख्या 3,789 हो गयी है. इस तरह प्रदेश में कुल 2,53,657 संक्रमितों में से अब तक 2,45,697 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 4,171 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं, अगर छत्तीसगढ़ के आंकड़ों पर नजर डालें तो राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 300 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,96,626 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में रविवार को 33 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 331 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित सात लोगों की मौत हुई है.

Here are the Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:

Jan 25, 2021 08:07 (IST)
पश्चिम बंगाल में संक्रमण के 389 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 389 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,68,103 हो गई.
Jan 25, 2021 08:07 (IST)
छत्तीसगढ़ में 300 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 300 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,96,626 हो गई है. राज्य में रविवार को 33 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 331 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित सात लोगों की मौत हुई है.
Jan 25, 2021 08:07 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,036 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,036 नये मामले सामने आये तथा 5,173 और लोग इस महामारी से स्वस्थ हुए. सरकार ने यह जानकारी दी. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस समय 72,000 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस महामारी के मामलों की कुल संख्या 8,89,576 पर पहुंच गई है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 8,13,550 हो गई है.