बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजमौली ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि उनकी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म “आरआरआर” के क्लाइमेक्स की शूटिंग शुरू हो चुकी है। और अब खबरें आ रहीं हैं कि राजमौली की इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ गई है। राजमौली की ये फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज़ होने वाली है।
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म की रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट अपने सोशल मीडिया पर की है। फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए उन्होंने लिखा, “आरआरआर के लिए तैयार हो जाइए। सिनेमाघरों में 13 अक्टूबर को।”
आपको बता दे कि पिछले साल अक्टूबर महीने में मेकर्स ने एक्टर जूनियर एनटीआर का फर्स्ट लुक रिवील किया था, जिसमें उनका एकदम धासू अंदाज देखने को मिल रहा था। एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने ही फिल्म “आरआरआर” से जूनियर एनटीआर के लुक को रिवील करते हुए टीज़र को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन दिया था, “हमारे भीम को आप सभी के इंट्रोड्यूज करवा रहीं हूँ। भीम के बारे में बताने के लिए हमारे रामाराजू से बेहतर और कौन हो सकता है?”
जूनियर एनटीआर फिल्म में भीम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। जबकि आलिया भट्ट सीता का किरदार निभाएगी। राजमौली के डायरेक्शन में बनने वाली यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें आलिया भट्ट, राम चरण, ओलिविया मॉरिस और जूनियर एनटीआर जैसे बेहतरीन कलाकार है, वही फिल्म में अजय देवगन कैमियो रोल में दिखाई देगें।
आपको बता दे कि जूनियर एनटीआर के अलावा फिल्म से राम चरण का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिला था। राजमौली की अपकमिंग फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी। इसका प्रोडक्शन डीवीवी एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है। फिल्म 13 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।
यह भी पढ़ें: