
देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.81 प्रतिशत हो गई है. (फाइल फोटो)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,256 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर शनिवार को 1,06,39,684 हो गए, जिनमें से 1,03,00,838 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.81 प्रतिशत हो गई है. वहीं, राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 203 नये मामले शनिवार को आये जिससे राज्य में अबतक संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या 3,16,485 तक पहुंच गई है. इसी तरह राज्य में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो जाने से यहां महामारी से अबतक जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,758 हो गई है. अगर बात महाराष्ट्र की करें तो, महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2697 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,06,354 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभाग ने बताया कि प्रदेश में आज संक्रमण के कारण 56 लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 50,740 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि राज्य में आज कुल 3,694 संक्रमित ठीक हुये हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 19,10,521 हो गयी है. विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल 43,870 मरीज उपचाराधीन हैं. इसी क्रम में गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 423 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या कुल 2,58,687 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभाग ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या 4,375 पर पहुंच गयी है. विभाग से जारी बयान में कहा गया है कि आज दिन में 702 मरीजों को सफल इलाज के बाद छुट्टी दी गयी जिससे राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2,49,352 हो गयी है. गुजरात में संक्रमण मुक्त होने की दर 96.39 फसदी है जबकि अभी 4,960 संक्रमितों का उपचार चल रहा है.