अक्सर हम अपने जीवन में हम कभी ना कभी छोटी-मोटी दुर्घटना का शिकार अवश्य होते हैं, इससे हमारे हाथ-पैर में फैक्चर या फिर शरीर का छोटा-मोटा अंग भी बुरी तरह ग्रस्त हो जाता हैं, इससे हाथ,पैर की हड्डी टूट गई होगी देखा जाए तो लोग इस दौर में बहुत घबरा जाते हैं, लेकिन आज हम इसके लिए आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसके कारण हम जल्द से जल्द और घरेलु तरीके से हड्डी को फिर से जोड़ सकते है।
आयुर्वेदिक उपचार:-
बबूल की फलियों का चूर्ण बनाकर उसे शहद के साथ चाटने से टूटी हुई हड्डी ठीक हो जाती है।
गुलकंद की 5-10 ग्राम मात्रा प्रतिदिन खाने से हड्डियों को बल मिलता है।
बबूल का गोंद टूटी हुई हड्डी को जोडऩे का काम बहुत अच्छा करता हैं तथा बहते हुए रक्त स्त्राव को भी बन्द कर देता है।
हड्डी टूटने की हालत में देसी घी में थोड़ा-सा लहसुन भूनकर और हल्दी गर्म दूध में मिलाकर पीने से हड्डी जल्दी जुड़ती है।
हड्डी टूट गई हो या फिर अपने जगह से किस्क गई हो तो हड्डी का कोई भी रोग हो, लहसुन के सेवन से लाभ होता है।
लहसुन के लेप से टूटी हुई हड्डियों की चोट में लाभ मिलता है।
हड्डियों के टूटने की आशंका में एरण्ड के लकड़ी की पट्टी बांधने तथा उसके पत्तों को गरम कर सेंक करने से लाभ होता है।
हड्डी टूटने पर 12 ग्राम गेहूं की राख इतने ही शहद में मिलाकर चाटने से टूटी हुई हड्डी जुड़ जाएगी। कमर और जोड़ों के दर्द में भी इससे आराम मिलता है।
हड्डी टूटने पर हल्दी के नियमित सेवन से लाभ होता है।
फूल गोभी का रस पीते रहने से हड्डियों के दर्द में लाभ होता है।
यह भी पढ़ें-