
The Kapil Sharma Show में आए अनूप जलोटा
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. दरअसल, कपिल शो में इस बार के एपिसोड में कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह, भारती सिंह, किकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती के अलावा में बतौर गेस्ट संगीत के तीन दिग्गज गायक नजर आने वाले हैं. कुछ घंटे पहले सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें तीन प्रसिद्ध और दिग्गज गायक जो अपनी भजन और ग़ज़लों के लिए पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं वह शो में आने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं लोकप्रिय गायक हरिहरन, पंकज उदास और अनूप जलोटा की. द कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड में इन तीनों दिग्गज को साथ में देखना काफी मजेदार होने वाला है.
यह भी पढ़ें
The Kapil Sharma Show: कपिल के शो में कृष्णा अभिषेक ने रंजीत से कह दी ऐसी बात, हंस-हंसकर हुआ सभी का बुरा हाल
Kapil Sharma ने अभिषेक से ऐश्वर्या को शो पर लाने की कही बात, मिला ऐसा जवाब हो गई सिट्टी पिट्टी गुम- देखें Video
कपिल शर्मा ने पूछा 'शुभ समाचार' को इंग्लिश में क्या कहते हैं? तो फैन्स से यूं मिला जवाब
Mahaul mein hoga dher saara music dher saari masti aur dher saara entertainment jab aayenge singing duniya ke kamaal kalakaar Hariharan, Anup Jalota aur Pankaj Udhaas #TheKapilSharmaShow mein iss Sat-Sun raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9@kikusharda@Krushna_KAS@sumona24pic.twitter.com/Qube9cZ0Lx
— sonytv (@SonyTV) January 22, 2021
सोनी टीवी ने अपने ट्वीट में लिखा माहौल में होगा ढेर सारा म्यूजिक और ढेर सारी मस्ती और ढेर सारा मनोरंजन. जब आएंगे संगीत की दुनिया के कमाल कलाकार हरिहरण, अनूप जलोटा, और पंकज उदास. द कपिल शर्मा शो में इस शनिवार- रविवार रात 9.30 बजे. इस ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें देखेंगे कि अनूप जलोटा चिंगाड़ी कोई भड़के गाना गाते हुए भी नजर आ रहे हैं साथ ही साथ कपिल शर्मा तीनों गायकों से मजेदार सवाल जवाब भी कर रहे हैं.
शो के होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की बात करें तो वह जल्द ही नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे. उन्होंने हाल ही में एक मजेदार वीडियो के साथ ये खबर भी शेयर की थी.