‘दिल बेचारा ‘ मुकेश छाबड़ा की पहली फिल्म बनी जो उन्होंने बतौर डायरेक्टर डायरेक्ट की है और फिल्म जॉन ग्रीन के नावेल ‘द फाल्ट इन आवर स्टार्स ‘ पर आधारित रही। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी लीड रोल में नजर आएं जंहा दोनो ने मैनी और किज़्ज़ी के किरदार में को निभाया । फिल्म की कहानी उन दोनों की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आई ।जंहा अपने दर्द भरी जिंदगी में खुशियां ढूंढने का काम दोनों करते नजर आए। और इसी तरह ‘दिल बेचारा’ फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म बनी।
सुशांत की मृत्यु की खबर से अब तक फैंस उन्हें याद करते नजर आते हैं वहीं आज सुशांत के जन्मदिन पर उनके फैंस के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी उन्हें याद करते नजर आ रहे हैं और सुशांत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। आज सुशांत के जन्मदिन पर सुशांत के आखिरी फिल्म डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने उन्हें अनोखे अंदाज में याद किया और जन्मदिन की बधाईयां दी।
मुकेश ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक एनिमेटेड विडियो को शेयर किया जंहा सुशांत की फिल्मों का कलेक्शन देखा जा सकता है। सुशांत की सभी फिल्मों के किरदारों को इस एनिमेटेड विडियो में समेटा गया है और सुशांत की हंसी और मुस्कुराहट इस विडियो में दिखाई दे रही है। इस विडियो को शेयर कर मुकेश ने कैप्शन में लिखा,’ हैप्पी बर्थडे सुशांत..मिस यू भाई..’
वहीं मुकेश के इस पोस्ट को कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी रिपोस्ट करते दिखे। बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट ने अपने इंस्टा स्टोरी पर इस विडियो को रिपोस्ट किया और उन्हें याद किया वहीं भूमि पेडनेकर भी मुकेश के पोस्ट को लाइक करती नजर आई। राजकुमार राव ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर सुशांत की तस्वीर को शेयर कर उन्हें याद किया।
यह भी पढ़ें:
मजेदार जोक्स: जब प्रेमिका ने अपने पुराने प्रेमी को जलाने के लिए अपनी शादी का निमंत्रण पत्र भेजा