बजट सत्र से पहले सभी सांसदों से कोविड-19 जांच कराने का अनुरोध किया जाएगा: ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि संसद के बजट सत्र से पहले सभी सांसदों से कोविड-19 जांच कराने का अनुरोध किया जाएगा.

बजट सत्र से पहले सभी सांसदों से कोविड-19 जांच कराने का अनुरोध किया जाएगा: ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि संसद के बजट सत्र से पहले सभी सांसदों से कोविड-19 जांच कराने का अनुरोध किया जाएगा तथा इसके लिए संसद परिसर में 27 जनवरी से व्यवस्था की जाएगी.संसद सत्र की शुरुआत के बारे में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि 29 जनवरी से शुरू होने वाले सत्र के दौरान सामाजिक दूरी और सेनिटाइजेशन जैसे सभी एहतियाती नियमों का पालन किया जाएगा.

लोकसभा अध्यक्ष ने मंगलवार को उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें बजट सत्र पर चर्चा की गई. बजट सत्र 29 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है. इस सत्र में एक घंटे के प्रश्‍नकाल (Question Hour) को फिर शुरू किया जा रहा है. प्रश्‍नकाल को सितंबर के सत्र में रद्द कर दिया गया था. बजट सत्र के दौरान कोरोना महामारी के मद्देनजर सुरक्षा के सभी जरूरी प्रबंध किए जाएंगे.

Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com