गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि PMAY गरीबों को सम्मानित जीवन देने के लिए मोदी जी का एक संकल्प है। आज नरेंद्र मोदी जी ने PMAY-G से उत्तर प्रदेश के 6.1 लाख लाभार्थियों को ₹2691 करोड़ की सहायता राशि जारी कर “2022 तक हर व्यक्ति के सर पर छत” दिये जाने के अपने संकल्प को पुनः प्रमाणित किया है।
अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा – नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में PMAY-G से अभी तक 1.26 करोड़ घर बन चुके हैं।
बिना किसी भेदभाव के इस योजना से लाभार्थियों को घर के साथ शौचालय, गैस व बिजली कनेक्शन व साफ पेयजल देने के लिए अन्य गरीब कल्याण की योजनाओं के साथ जोड़कर लाभ पहुँचाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: