लक्षद्वीप में कोरोना का पहला मामला सामने आया, और लाइन लग गई

कोच्चि से संक्रमित व्यक्ति लक्षद्वीप पहुंचा, उसके 31 प्राइमरी कांटेक्ट में से 14 अब तक संक्रमित पाए जा चुके हैं, उन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है

लक्षद्वीप में कोरोना का पहला मामला सामने आया, और लाइन लग गई

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में 18 जनवरी को अब तक का सबसे पहला कोरोना मामला सामने आया. कोच्चि से शिप जरिए पहुंचे एक शख्स में कोरोना के लक्षण थे. उसका टेस्ट कराने पर वह कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद शुरुआत में इस संक्रमित हुए शख्स के संपर्क में आए 31 प्राइमरी कांटेक्ट को ट्रेस करके क्वारंटाइन किया गया.

Newsbeep

इन 31 प्राइमरी कांटेक्ट में से 14 अब तक संक्रमित पाए जा चुके हैं और उनको आइसोलेट कर दिया गया है. अब इन 14 संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आए 56 कांटेक्ट को ट्रेस करके क्वारंटाइन किया गया है. इन हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एक मल्टीडिसीप्लिनरी टीम लक्षदीप भेज रहा है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


दूसरी तरफ देश में कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन के 25 नए मामले सामने आए हैं. अब तक यूके स्ट्रेन से कुल संक्रमितों की संख्या 141 हो गई है.