/ / बवासीर की प्रॉब्लम से हैं परेशान, तो भूल से भी न करें इन चीजों का सेवन

बवासीर की प्रॉब्लम से हैं परेशान, तो भूल से भी न करें इन चीजों का सेवन

बवासीर की समस्या काफी तकलीफदेह होती है। जब किसी व्यक्ति को बवासीर होती है, तो उसे मलत्याग में काफी परेशानी होती है। ऐसे में आपको अपने खान-पान पर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए, अन्यथा आपकी तकलीफ काफी हद तक बढ़ सकती है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ खाद्य पदार्थों के बारे में बताते हैं, जिनका सेवन आपको बवासीर होने पर भूलकर भी नहीं करना चाहिए-

बवासीर होने पर नशीले पदार्थों का सेवन पूरी तरह बंद कर देना चाहिए। सुपारी, गुटखा, पान मसाला, सिगरेट आधि का सेवन आपकी तकलीफ को बढ़ा सकता है। हर तरह की सुपारी युक्त चीजें खाने से बचें।

इस रोग में ऐसी चीजें ही खानी चाहिए जो आसानी से पच सके और स्वास्थ्य के लिहाज से बेहतर हो। बवासीर में बासी भोजन, उरद की दाल, मांस, मछली, अंडा, चना, खटाई आदि का सेवन न करें।

बवासीर के रोगी को हरी मिर्च नहीं खाना चाहिए क्योंकि हरी मिर्च का सेवन मरीज के दर्द और जलन की समस्या को बढ़ा सकता है। मिर्च पाईल्स के जख्म को दोबारा सक्रिय कर देती है। लाल मिर्च के प्रयोग में भी सावधानी बरतें और बहुत ही सीमित मात्रा में इसका प्रयोग करें।

पीजिए बिना दूध की चाय, बहुत फायदेमंद है सेहत के लिए