
Bigg Boss 14 का प्रोमो वीडियो हुआ वायरल
खास बातें
- रुबिना और राहुल वैद्य एक बार फिर आए आमने-सामने
- अभिनव शुक्ला को लेकर रुबिना और राहुल के बीच हुआ झगड़ा
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों काफी घमासान मचा हुआ है. जहां देवोलिना की घर में एंट्री हो गई है, वहीं, राखी सावंत (Rakhi Sawant) लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. इसी बीच विकास गुप्ता की भी घर में वापसी हो गई है. हालांकि, इस बार बिग बॉस ने घरवालों को झटका देते हुए घर का सारा राशन उनसे छीन लिया. अब हाल ही में बिग बॉस 14 का एक प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) में एक बार फिर से जंग छिड़ती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें
Disha Parmar ने शेयर की फोटो, लिखा 'इसमें दोस्तों को मैं कैटरीना जैसी लगती हूं', फैन्स बोले- Rahul Vaidya की कैटरीना...
BB14: Devoleena Bhattacharjee और विकास गुप्ता की घर में हुई एंट्री, हैरान रह गए सभी सदस्य
Bigg Boss 14: Eijaz Khan के घर से बेघर होने की खबर सुन फूट-फूटकर रोने लगे अर्शी खान और अली गोनी- देखें Video
हालांकि, इस बार लड़ाई का कारण रुबिना के पति और कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को कह रहे हैं कि जो अपनी बीवी का नहीं हो सका, वो किसी और का क्या होगा! जिसके बाद रुबिना कहती हैं कि तू कौन है सर्टिफिकेट देने वाला. तुझमें हिम्मत नहीं है कि तू अपने पार्टनर को इस शो में लेकर आए. तू घटिया इंसान है.
जिसके बाद राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) गुस्से में कहते हैं कि अभिनव शुक्ला धोखेबाज. जिसके बाद रुबिना और राहुल का यह झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि अभिनव और राहुल में धक्का-मुक्की होनी शुरू हो जाती है. बिग बॉस 14 के इस वीडियो को कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम एकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.