
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती के कार्यक्रम में पीएम मोदी भाग लेंगे.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती (125th Birth Anniversary) के अवसर पर कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हिस्सा लेंगे. संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया. नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाएगी. इसके लिए गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया है.
पटेल ने बताया कि आयोजन के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में 85 लोगों की कमेटी बनाई गई है. जबलपुर में नेता जी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे. इस पद को उन्होंने बाद में त्याग दिया था. वहां भी 23 जनवरी को कार्यक्रम होगा.
पटेल ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री को भी 23 जनवरी के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया गया है. ये परम्परा रही है कि पीएम के कार्यक्रम में सीएम भी होंगी और सम्मान के साथ नेता जी की जयंती मनाई जाएगी. इसे चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए.
इस साल बीटिंग द रिट्रीट में आईएनए (आजाद हिंद फौज) की धुन 'कदम-कदम बढ़ाए..' जा शामिल की जाएगी. नेता जी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर ट्रेन चलाई जाएगी. आईएनए के शहीदों के नाम स्मारक बनाए का प्रस्ताव भी है.