
सड़क किनारे सो रहे मजूदरों को डंपर ने रौंदा
गुजरात के सूरत (Surat) से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. यहां एक डंपर ने मजदूरों को रौंद दिया है, जिसमें कई लोगों की जान जाने की खबर है. घटना सूरत जिले के कोसांबा में सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को डंपर ने कुचल दिया. इसमें 15 मजदूरों की मौत हो गई. कुछ और मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. यह सड़क दुर्घटना मंगलवार को तड़के सुबह सूरत से करीब 60 किलोमीटर दूर कोसांबा गांव के नजदीक हुई.
यह भी पढ़ें
PM मोदी ने सूरत और अहमदाबाद में दो मेट्रो रेल प्रोजेक्ट लॉन्च किए, 5384.17 करोड़ रुपए से होंगे तैयार
पहली बार एक जगह के लिए 8 ट्रेनों को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, रेल नेटवर्क से जुड़ा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को देश के विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी
सूरत पुलिस ने कहा कि 12 मजूदरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ घायलों में से तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान चली गई. अब तक कुल 15 मजदूरों की मौत हुई.
पुलिस का कहना है कि सभी मृतक मजदूर हैं, जो राजस्थान के रहने वाले थे. मामले में और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
(एएनआई के इनपुट के साथ)