/ / सुंदर व कोमल हाथ पाने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

सुंदर व कोमल हाथ पाने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

लड़का हो या लड़की हर कोई चाहता है कि उसके शरीर का हर अंग सुंदर दिखे।  प्रदूषण, गलत खान पान, पानी की कमी के कारण अकसर स्किन बेजान सी लगने लगती है।  ऐसे में घरेलू नुस्खे और बाज़ार में बिकने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स बहुत फायदेमंद साबित होते हैं। चेहरे, हाथ और पैर की ब्यूटी खूबसूरती को बढ़ाने में बहुत फायदेमंद होती है। आज हम आपको बता रहे है कुछ घरेलू नुस्खे जिनको अपनाकर आप कोमल व चमकते हाथ पा सकेंगे –

  1. हाथो को गोरा बनाने के लिए संतरे के जूस में थोड़ा सा शहद मिक्स कर लें। फिर इस मिश्रण को हाथों पर 15 से 20 मिनट तक यूज़ करें। कुछ देर बाद पानी से वॉश कर लें। इससे आपके हाथ सॉफ्ट हो जाएंगे।
  2. गोरे हाथ पाने के लिए आलू को उबाल लें और फिर उसका पानी अपने हाथों पर मलें। ऐसा करने से हाथ कोमल हो जाएंगे।
  3. सुंदर हाथ पाने के लिए ग्लिसरीन और गुलाबजल का मिश्रण अपने हाथो पर लगाएं और उससे मसाज करें। बहुत फायदा मिलेगा।
  4. हैल्दी और खूबसूरत नाखून पाने के लिए नारियल के तेल को नाखून पर लगाएं और फिर उससे मसाज करें। ऐसा करने से नाखूनों की शाइन बढ़ जाएगी।
  5. नाखूनों की सफेदी बढ़ाने के लिए नींबू के रस की 2-4 बूंदे नाखून पर लगाएं।  फिर थोड़ी देर मालिश करें।  ऐसा करने से नाखून ग्लो करने लगेंगे।
  6. रोज़ाना नाखून पर सरसों का तेल लगाएं और फिर मसाज करें। नाखून चमकने लगेंगे।

बॉडी में कोलेस्ट्राल स्तर को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है प्रोटीन!