नाखुनों को सुंदर बनाने के लिए नेल आर्ट का चलन जोरों पर है। नेल पेंट नाखूनों की खूबसूरती को निखारते हैं, लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल करने से नाखून कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। साथ ही उनकी चमक खत्म होती जाती है।
हमेशा नेल पॉलिश लगाए रहने से नाखूनों की परत पतली होकर टूटने लगती हैं। लगातार नेल पेंट रहने से वे हवा व पानी के सीधे संपर्क में नहीं आ पाते हैं, जिससे उन्हें नुकसान पहुंचाता है। 10-15 मिनट के लिए अपने नाखूनों को गर्म पानी में डुबोकर रखें ताकि वे हाइड्रेट हो सकें।
आप नेल पेंट हटाने के लिए नेल रिमूवर का इस्तेमाल करती होंगी। नेल पॉलिश रिमूवर में ऐसिटोन होता है, जो नाखूनों में मौजूद नेचुरल ऑयल और नमी को सोख लेता है, जिससे नाखून के आसपास की त्वचा सूख जाती है।
अगर आप उखड़ रही नेल पॉलिश को नाखूनों से खुरचती हैं तो आपके नाखून की ऊपरी सुरक्षा परत भी निकल जाती है। जिससे नाखून कमजोर हो जाते हैं।
बेस कोट के बिना लगी नेल पॉलिश से भी आपके नाखून पीले पड़ जाते हैं। पीले धब्बों से बचने के लिए हमेशा बेस कोट लगाएं।