/ / शेविंग क्रीम के बजाए फेस पर लगाए ये चीज, होगा ये लाभ

शेविंग क्रीम के बजाए फेस पर लगाए ये चीज, होगा ये लाभ

लड़को को क्लीन शेविंग फेस लड़कियों को बहुत पसंद आता है जिसके लिए हर लड़का घंटों आईने आगे बैठकर अपने फेस को पूर्ण्तः क्लीन करता हुआ नजर आता है। जिसके लिए वह महंगे से महंगे शेविंग क्रीम को खरीदना अत्यधिक पसंद करता है। लेकिन आपको बता दे की क्रीम में कई बार कुछ ऐसे कैमिकल्स होते है जो फेस की स्किन को खराब कर देते है। जिसकी वजह से स्किन ड्राई होने के साथ स्किन पर रैशेज भी दिखाई देने लगते है।

अगर शेविंग करते वक्त स्किन पर बहुत अधिक प्रेशर दिया जाता है तो स्किन पर कट लग जाता है। शेविंग के लिए ग्लायकोलिक एसिड शेविंग क्रीम का ही उपयोग करें। यह क्रीम एक्सफॉलिएटिंग एजेंट की तरह काम करती है। इससे स्किन के डेड सेल्स हट जाते है और स्किन पूर्ण्तः मुलायम बनती है।

जब भी आप शेविंग कर रहे है तो शेविंग क्रीम के बजाए दूध का इस्तेमाल करें इसके लिए आप शेव करने से पहले अपने दाढ़ी में दूध लगाएं और हल्के हाथों से इसे मसाज करें। जब वह थोड़ा मॉश्चराइज हो जाए तो इसे हल्के हाथों से शेव करें ऐसा करने से आपकी शेव बहुत ही गहराई तक बनेगी साथ आपकी रफ टाइट स्किन पर बहुत ही बेहतरीन ग्लो आएगा।

जानिए कैसे हमारे लिए लाभदायक है काली मिर्च