टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन पहचान बनाने वाले विजय देवरकोंडा अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अन्नया पांडे के साथ जल्द ही अपकमिंग फिल्म में नजर आनेवाले हैं वहीं फिल्म के पहले टाइटल पोस्टर को भी रिलीज कर दिया गया है। विजय और अन्नया की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर देखने मिलेगी। वहीं इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाना हैं। और इस फिल्म के जरिए पहली बार विजय बॉलीवुड दर्शकों और अन्नया टॉलीवुड दर्शकों के साथ सीधे जुड़ती नजर आएंगी।
आज रिलीज किए गए पहले टाइटल पोस्टर की बात करें तो, इस पोस्टर में केवल विजय के लुक को ही रिवील किया गया है, जंहा विजय बड़े और घुंघराले बालों के साथ हाथों में पंचीग गल्फस पहने गुस्से से भरे अंदाज में पोस दे रहें हैं वहीं विजय के पीछे शेर की तस्वीर बनी हैं। इसी के साथ फिल्म का टाइटल ‘लिगर :- साला क्रोसब्रीड ‘ लिखा है। वहीं फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के नाम लिखे गए हैं।
बता दे कि, इस फिल्म को पूरी जग्गनाथ डायरेक्टर कर रहें हैं जो अपनी कई बेहतरीन तेलुगु फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब तक इस फिल्म को कोई टाइटल नहीं दिया गया था वहीं आज इस फिल्म को टाइटल दे दिया गया है। इस फिल्म को करण जौहर के साथ-साथ चार्मी कौर, अपूर्वा मेहता और हीरो यश जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं ।
इस फिल्म में विजय और अन्नया के साथ साथ रम्या कृष्णन , रोनित बोस राॅय, विशु रेड्डी और मकरंद देशपांडे नजर आनेवाले हैं। अब देखना होगा फिल्म की शूटिंग कब शुरू की जाती है और फिल्म अब तक रिलीज की जाएगी। वहीं फैंस भी फिल्म के रिलीज डेट के इंतजार में उत्सुक नजर आ रहे हैं ।
यह भी पढ़ें: 👉👉 मजेदार जोक्स: मैंने तो बस चेक करने के लिए अनाउंसमेंट करवाया