विश्व भारती ने अमर्त्य सेन के प्लाट को मापने की मांग बंगाल सरकार से की

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन के परिवार के कथित तौर पर जमीन पर अवैध कब्जे से संबंधित विवाद

विश्व भारती ने अमर्त्य सेन के प्लाट को मापने की मांग बंगाल सरकार से की

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित विद्वान अमर्त्य सेन (फाइल फोटो).

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में विश्व भारती (Vishwa Bharati) परिसर में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन (Amartya Sen) के परिवार के कथित तौर पर जमीन पर ‘अवैध' कब्जे संबंधी विवाद के बीच केंद्रीय विश्वविद्यालय ने शनिवार को राज्य सरकार से मांग की वह प्लॉट की नपाई करे ताकि मुद्दे को हल किया जा सके.

Newsbeep

विश्व भारती के कार्यकारी कुलसचिव (रजिस्ट्रार) अशोक महतो ने एक बयान में कहा कि कानूनी तौर पर विश्वविद्यालय से संबंधित जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने के लिए चला रहे अभियान को लेकर कुलपति प्रोफेसर बिद्युत चक्रवर्ती की आलोचना की जा रही है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के कई प्रतिष्ठित बुद्धिजीवियों ने इस विवाद में अर्थशास्त्री का समर्थन किया है. बयान में विश्वविद्यालय ने मांग की है कि पश्चिम बंगाल सरकार के भूमि और भूमि सुधार विभाग के सर्वेक्षणकर्ता भूखंड को मापें और यह कार्य जल्द से जल्द हो, ताकि विवाद को स्थायी रूप से हल किया जा सके.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)