'अब कभी भी कोविड-19 के मरीज ज़ीरो नहीं रह सकते', उत्पत्ति की जांच के बीच WHO पैनल ने कहा

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वह अगले 100 दिनों के भीतर हर देश में कोविड-19 का टीकाकरण चाहता है, इस चिंता के बीच कि अमीर देश वैक्सीन उत्पादन की पहली खेप ही खरीद रहे हैं.

'अब कभी भी कोविड-19 के मरीज ज़ीरो नहीं रह सकते', उत्पत्ति की जांच के बीच WHO पैनल ने कहा

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वह अगले 100 दिनों के भीतर हर देश में कोविड-19 का टीकाकरण चाहता है.

जेनेवा:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की आपातकालीन समिति ने शुक्रवार को विश्व स्तर पर संक्रमण फैलाने वाले कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट से मुकाबला करने के लिए कोरोनवायरस सिक्वेन्सिंग स्टडी पर एक बैठक बुलाई थी. AFP के मुताबिक, बैठक को दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया ताकि कोविड के नए उभरते संक्रामक स्ट्रेन पर पूरी बातचीत हो सके क्योंकि कोविड -19 महामारी से पूरी दुनिया में मृतकों की संख्या 20 लाख के करीब पहुंच चुकी है. इस बीच पैनल ने कहा है कि अब पूरी दुनिया में कभी भी कोरोना वायरस की मरीजों की संख्या शून्य पर नहीं हो सकती है.

आपातकालीन समिति ने उन देशों की आलोचना की जो अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से टीकाकरण के प्रमाण की मांग कर रहे हैं. हालांकि, समिति ने कहा कि यात्रा के लिए दी गई गाइडलाइंस को पूरा करने का समय है, ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.

आठ महीनों में चीन में कोरोनावायरस से पहली मौत, WHO की विशेषज्ञ टीम पहुंची वुहान

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वह अगले 100 दिनों के भीतर हर देश में कोविड-19 का टीकाकरण चाहता है, इस चिंता के बीच कि अमीर देश वैक्सीन उत्पादन की पहली खेप ही खरीद रहे हैं.

WHO की चेतावनी- वैक्सीनेशन के बावजूद 2021 में 'हर्ड इम्युनिटी' बनने की संभावना कम 

Newsbeep

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ब्राजील में फैल रहे कोरोना वायरस ने नए स्ट्रेन पर चेतावनी जारी की है और कहा है कि अगर सभी देशों ने व्यवहार में परिवर्तन नहीं लाए तो ताजा संक्रमण दुनिया के कई देशों में फैल सकता है. पैनल ने कहा कि नए वैरिएंट की पहचान सिर्फ जेनेटिक कोड की सिक्वेंसिंग से ही संभव है. इसके अलावा किसी भी एनालिसिस से यह संभव नहीं है. WHO ने इसके दुनियाभर में फैलने की भी जानकारी दी है. 

VIDEO: Covid-19 Vaccination: टीकाकरण आज से, किसे नहीं लगवाना चाहिए कोरोना का टीका, जान लें जरूरी बातें | एनडीटीवी सेहत वेहत चैनल को लाइक और सबस्‍क्राइब करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com