
कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के बाद रेलवे ने पहले सभी ट्रेनों के परिचलान पर रोक लगा दी थी.
खास बातें
- चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर ई-कैटरिंग की सेवा शुरू करने की इजाजत
- रेलवे बोर्ड ने कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का भी दिया निर्देश
- IRCTC ने रेलवे बोर्ड को लिखी थी चिट्ठी
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने देश के कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर फिर से ई-कैटरिंग सेवाओं को शुरू करने की इजाजत दे दी है. यह सेवा केंद्र सरकार और राज्य सरकार और उनके अधीन आने वाली अधिकृत एजेंसियों द्वारा जारी की गई स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी सभी दिशानिर्देशों के अनुपालन के तहत शुरू की जाएगी.
IRCTC ने रेलवे बोर्ड को चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर ई-कैटरिंग की सुविधा बहाली के लिए लिखा था, जिस पर रेलवे ने अपनी संस्तुति दे दी है. अब आईआरसीटीसी को स्थिति की समीक्षा करनी होगी और कर्मचारियों की उपलब्धता और स्थानीय प्रतिबंधों के आधार पर ई-कैटरिंग सेवा फिर से शुरू करने की अनुमति देनी होगी.
Indian Railways has allowed the e-catering services to resume at selected Railway stations.https://t.co/Z6USmazSI4pic.twitter.com/fWvkemu5J0
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 16, 2021
पश्चिमी रेलवे ने बनाया नया कीर्तिमान, पहली बार महिला स्टाफ क्रू ने चलाई मालगाड़ी
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के बाद रेलवे ने पहले सभी ट्रेनों के परिचलान पर रोक लगा दी थी. बाद में जब चुनिंदा ट्रेनों की सेवा शुरू हुई तब रेलवे ने कैटरिंग सर्विसेज पर रोक लगा दी थी. रेलवे ने ट्रोनों में मिलने वाले बेड रोल पर भी अभी तक रोक लगा रखी है. इसके अलावा वातानुकूलित डब्बों में पर्दे लगाने पर भी रोक है.